डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी,इंदौर)
●शातिर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम को थाना रावजी बाजार पुलिस ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार ।
●बदमाश बल्लू उर्फ बलराम के विरुद्ध थाना रावजी बाजार पर पूर्व में लगभग दो दर्जन अपराध दर्ज हैं ।
● बदमाश को केन्द्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया ।
दिनांक 13 मई 2021
थाना प्रभारी रावजी बाजार श्रीमति सविता चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के शातिर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम निवासी केसरबाई का बगीचा इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
बदमाश बल्लू उर्फ बलराम थाना रावजी बाजार क्षेत्र का आदतन आरोपी है जिसकें विरुद्ध थाना रावजी बाजार पर लगभग 24 अपराध दर्ज हो चुके हैं बदमाश बल्लू उर्फ बलराम के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार एनएसए व जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है अतः थाना रावजी बाजार पुलिस ने पुनः बदमाश बल्लू उर्फ बलराम पर रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा श्रीमान जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था । जिस पर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है । जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सविता चौधरी, उनि. सीमा धाकड़, आरक्षक 1609 मुकेश गायकवाड़, आरक्षक 676 धर्मेन्द्र पाठक, आरक्षक 395 विजय तिवारी, आरक्षक 765 प्रेम आरक्षक 1677 आशीष,आरक्षक 3745 योगेन्द्र आरक्षक 2504 दिनेश आर.3733 आशीष शर्मा आर.1846 मनोज आर.1900 राधेश्याम आरक्षक 770 तरसेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।