Breaking News
Home / Breaking News / पांच मरीजों की मौत के 22 दिन बाद Galaxy Hospital के मैनेजर पर FIR दर्ज

पांच मरीजों की मौत के 22 दिन बाद Galaxy Hospital के मैनेजर पर FIR दर्ज

Spread the love

डीएनयु टाईम्स , जबलपुर (अभिषेक बड़जात्या)

पांच मरीजों की मौत के 22 दिन बाद Galaxy Hospital के मैनेजर पर FIR दर्ज

उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों की मौत मामले में कलेक्टर ने उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम गठित कर दी है गैलेक्सी अस्पताल के मैनेजर और ऑक्सीजन ऑपरेटर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अस्पताल पर 22 दिन बाद एफआईआर हुई है

23 अप्रैल को हुई थी पांच मरीजों की मौत

बता दें कि गैलेक्सी अस्पताल (galaxy hospital) में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था करायी, जिससे वहां भर्ती अन्य मरीजों की जान बच सकी इस घटना की बाद कलेक्टर ने एक उच्च स्तरीय जांच टीम गाठित की सीएमएचओ के नेतृत्व में टीम ने प्रकरण की जांच की, जिसमें पाया गया कि संदीप दुबे तथा ऑक्सीजन ऑपरेटर रितेश घटना के समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे


22 दिन बाद हुई FIR

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर गाठित टीम ने लार्डगंज थाने में प्रतिवेदन दिया. पुलिस ने अस्पताल के मैनेजर संदीप दुबे और ऑक्सीजन ऑपरेटर रितेश के खिलाफ धारा 304 ए, 285, 287 व मप्र उपचार्य गृह संबधी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है लार्डगंज पुलिस के मुताबिक जबलपुर सीएमएचओ की तरफ से डॉ. संजय छट्टानी ने एफआईआर दर्ज करवाई है

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *