*केंद्रीय मंत्री तोमर… बॉडीगार्ड बने कलेक्टर साहब मंत्री की कार को घेरा तो की किसानों से जमकर धक्कामुक्की*
*श्योपुर:-बाबा यादव*:- कल कुछ ऐसी ही घटना श्योपुर में देखने को मिली जब केंद्रीय कृषि मंत्री व क्षेत्रिय सांसद नरेन्द्र सींग तोमर श्योपुर पँहुचे तो यँहा पहले से जमे किसान मोर्चा के लोगो ने उनके जमकर विरोध करने की तैयारियां पहले ही कर ली थी। जब इस बात की जानकारी यँहा के पुलिस महकमे को लगी तो पुलिस द्वारा किसान नेता राधेश्याम मीणा व जसवंत बछेरी को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा हुआ था।इसके बावजूद जब मंत्री तोमर का काफिला पाली रोड़ से गुजर रहा था तब किसानों ने मंत्री, सांसद महोदय की कार का घेराव कर दिया और काले झंडे दिखाते हुए नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते हुए जमकर नारे लगाए और श्योपुर में पिछले 6 महीनों से किये जा रहे विरोध की जानकारी देते हुए एमएसपी ग्यारंटी कानून लागू करने की बात कही मंत्री की गाड़ी पर भीड़ भाड़ देख कलेक्टर राकेश कुमार खुद ही किसानों से धक्कामुक्की करते नजर आए वन्ही पुलिस ने भी किसानों पर जमकर लाठीया भांजी और कुछेक को गिरफ्तार भी किया गया। इसके बावजूद किसानों ने मंत्री तोमर को आधे घण्टे तक घेर रखा। कई किसानों का मामले में कहना था कि हम तो शांति पूर्वक अपना विरोध जता रहे थे जब खुद कृषि मंत्री ही नही सुनेंगे तो कौन सुनेगा किसानों की वन्ही कलेक्टर साहब ने जबरन धक्कामुक्की की और पुलिस ने कई किसानों को थाने में बिठा लिया ये कन्हा का न्याय है।