डीएनयु टाईम्स(धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
कोरोना का हमारे जीवन पर साकारत्मक प्रभाव पड़ा”विषय पर वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन
श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर द्वारा सांस्कृतिक एवं विद्यार्थी गतिविधि समिति के अंतर्गत निरंतर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से कई प्रकार की स्पर्धाऐं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में ” कोरोना का हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है”विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गयी। कार्यक्रम में लगभग 25 से अधिक प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता के प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने बताया कि- हमारे महाविद्यालय में विद्यार्थियों को आत्म संबल प्रदान करने हेतु इस तरह की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें लगभग सभी विधाओं लघुकथा ,गीत,फैशन शो,नृत्य,चित्रकलाआदि को शामिल किया गया। ऐसे कई विद्यार्थी जो कोरोना जैसी महामारी के चलते अपने घरों में बंद है ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ाया।
इस अवसर पर विद्यार्थी नंदनी तिवारी ने पक्ष में कहा कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में मानवीय संवेदना बढ़ी,अस्फिया खान ने ऑनलाइन जॉब के अवसर बताये, माही गुप्ता ने बताया स्किल डेवलपमेन्ट का मौका मिला,पर्यावरण प्रदूषण कम हुआ।हर्ष मंगलानी शासन की तारीफ करते नजर आये। वही अवनी सेठ ने विपक्ष ने कहा की कोरोना से कई बच्चे अनाथ हो गये निश्चय जैन ने इंटरनेट की कमी के कारण ने शिक्षण पर हुए विपरीत प्रभाव को बताया।कई प्रतिभागियों ने विपक्ष में कहा की मानव अंग तस्करी, दवाइयों की कालाबाजारी तथा घरेलू हिंसा के साथ मानसिक तनाव भी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन का परिणाम है।
कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित चौहान द्वारा किया गया। सूत्रधार श्री शौर्य तिवारी एवं कुमारी पलक जैन ने अतिथि परिचय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक प्रसिद्ध वक्ता डॉ पी वाय मिश्रा एवम सामाजिक कार्यकर्ता प्रो विभोर ऐरन रहे। कार्यक्रम की संयोजक प्रो जया कमेरिया रही। कार्यक्रम के अंत में प्रो सोमेश भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रबन्धन समिति द्वारा महाविद्यालय परिवार व विद्यार्थियों को अपनी बधाई प्रेषित की।