डीएनयु टाईम्स(बिरमपुरी गोस्वामी,ब्यावरा)
राशि डकारने के लिए पालडी गुसाई पंचायत सरपंच द्वारा जनपद सीईओ को दी झूठी जानकारी
ब्यावरा
जनपद की पालडी गुसाई पंचायत मे 2016 मे स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन की लगभग पूरी राशि निकालने की जानकारी है।ओर इस राशि को निर्माण कार्य मे लगाने के बजाय डकारने को लेकर कोई पहल न करते हुए भवन कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया गया जब मामले की पड़ताल की गई ओर जिम्मेदार तक जवाबदारी की जानकारी ली तो मामला गड़बड़ लगा वहीं ब्यावरा जनपद सीईओ श्री कमलेश कुमार ओझा से बात की तो उन्होंने बताया कि सरपंच को बुलाया था सरपंच को एक ओर मोका दिया गया है उसने 15 दिन मे भवन पुरा करवाने का आश्वसन दिया है।
लेकिन मई महीने के अंतिम सप्ताह से 11 जून तक पालडी गुसाई सरपंच द्वारा पालडी गुसाई मे अधूरे भवन को पूरा करने की कोई पहल नहीं की गई बल्कि जनपद सीईओ को कोरा आश्वसन देकर मामला ठंडे बस्ते में डालने के लिए ऐसे ही निवेदन कर लिया गया था अब जनपद सीईओ श्री ओझा ने बताया कि पंचायत इस्पेक्टर ओर सम्बन्धित से बात करके चिठ्ठी जारी करता हूं।कोराना के कारण अभी तक कार्यवाही ओर जांच नहीं की गई मे खुद मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करता हूं।