*कल से पूरा श्योपुर हो जाएगा अनलॉक लेफ्ट-राइट खत्म सुबह 8 से शाम 6 तक खुलेंगे बाजार, फिर उमड़ेगी भीड़ नही लगाएंगे मास्क*
*टीमें अब तक तो कागजो में घूम रही थी क्या अब घूमेंगी जमीन पर और करेगी जुर्माना…..?*
*बाबा*
*श्योपुर:-* जंहा शनिवार को जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक की गई । जिसमें प्रतिदिन लेफ्ट राइट के झंझट को खत्म करते हुए समिति में शहर को सुबह 8 से शाम 6 तक पूर्ण रूप से खोलेजाने का निरण्य लिया गया है। वन्ही रविवार को यथावत लॉक डाउन रहेगा जंहा मंदिर मस्जित में 10 से ज्यादा व्यक्ति प्रवेश नही कर पाएंगे वन्ही श्यादी में 20 लोग तो श्मशान व कब्रिस्तान में 10 व्यक्ति ही जा पाएंगे। साथ ही रेस्टोरेंट में 50 %लोग ही बेट सकेंगे ।
*अब तक नही घूमी लेकिन अब रोज घूमेगी टीमें भीड़ लगाने पर लगेगा जुर्माना*
जब लेफ्ट राइट था तब तो प्रशासन की टीम बाजारों चौराहों ओर दिखी नही अब पूरा खुलने पर बताया जा रहा है कि टीमें घूम कर मास्क डिस्टनसिंग भीड़ होने पर जुर्माना लगाएंगी लेकिन कब दिखेगी टीमें यह अशल होगा या कागजो पर ही घूमेंगी टीम यह देखना होगा फिलहाल तो न मास्क न सिस्टेंसिंग और न ही दुकानदारों को कोई हिदायत सब राम भरोसे चल रहा है । मुख्य बाजार तो छोड़े शहर के थाने के सामने तो चौकी के करीब भीड़ जमकर लग रही है तो न किसी ने मास्क पहने है न ही उचित दूरी का ख्याल रखा जा रहा है। क्या सम्पूर्ण लॉक डाउन खुलने पर टीम घूमेगी या स्थिति और चिंताजनक हो जाएगी ये तो समय ही बताएगा कि यँहा का प्रशासन सिर्फ कागजी कार्यवाही में लगा है या जमीनी भी।