*इंदौर:-बाबा*
कैदियों को किताबी ज्ञान से जोडऩे सीआई जेल में एक लायब्रेरी खोली गई है। इसमें धार्मिक, सामाजिक विषयों के साथ अनेक बड़े लेखकों की 100 से अधिक किताबों का संग्रहण है। लायब्रेरी खोलने में एक एनजीओ ने अहम भूमिका निभाई है। लायब्रेरी का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रखा गया है। इसकी सुरक्षा व देखरेख का जिम्मा दो प्रहरियों को सौंपा गया है। एक प्रहरी कैदियों के आने-जाने के समय की इंट्री रजिस्टर में करेगा। दूसरा प्रहरी किताबों व लायब्रेरी की देखरेख करेगा। जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि एनजीओ की पहले से कैदियों की दिनचर्या में भी आमूलचूल परिवर्तन होगा। सजा काटने के बाद कैदी बाहर निकलकर किताबी ज्ञान से शेष जीवन खुशहाली से काट सकेंगे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …