डीएनयु टाईम्स(बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
राजगढ़ विधायक श्री तंवर ने भोपाल मे पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह से कि मुलाकात
राजगढ़ /भोपाल
विधायक श्री तंवर ने राजगढ़ में लंबित विकास कार्यो का शीघ्र ही निर्माण करवाया जाने हेतु अनुरोध किया गया ओर उनके सम्बन्ध में उन्हे अवगत भी करवाया गया।
राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर एवं दिग्गी राजा साहब ने लॉकडाउन के दौरान राजगढ़ में 300 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई थी, और 300 ऑक्सीजन सिलेंडर से हमारे जिले अंतर्गत कई मरीजो को जान बचाई गई है। और हर समय समय पर आपके द्वारा जानकारी ली गई। इसी को लेकर विधायक श्री तंवर ने उनसे मुलाकात करते हुए उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया गया।
साथ ही श्री तंवर ने उनसे आभार प्रकट करते हुए श्री सिंह से राजगढ़ पर अपना योगदान बनाए रखने की अपील करते हुए आपका राजगढ़ पर सदैव ऐसा ही आशीर्वाद बना रहे।
इस आपदा में आशीर्वाद बनाये रखने के लिए में सदैव आपका ऋणी रहूंगा।
राजगढ़ जिले में स्वीकृत चिकित्सा महाविद्यालय को लेकर शीघ्र ही भूमि पूजन करवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का अनुरोध भी श्री तंवर ने किया। जिसके निर्माण होने राजगढ़ जिले अंतर्गत एवं आस पास के जिलों को भी स्वास्थ्य सेवायें का लाभ प्राप्त होगा। आपको बता दे कि विधायक श्री तंवर लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मंत्री मुख्य मंत्री ओर दिग्गी राजा से लगातार समस्याओं को अवगत कराते हुए उनका ध्यानाकर्षण करवाते है।