डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, राजगढ़)
भारत गैस एलपीजी ग्राहक अब व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं
राजगढ़
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार कब है जो पेट्रोलियम उत्पादों के शोधन और विपणन के क्षेत्र में जुड़ा हुआ है या भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफायनिंग और मार्केटिंग कंपनी है भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का देश भर में 6100 वितरकों का एक मजबूत एलपीजी वितरक नेटवर्क है मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में बीपीसीएल 51.76लाख एलपीजी ग्राहक है।
जिन की आपूर्ति इसके468 वितरकों के द्वारा कि जाती है। बीपीसील ने ग्राहकों को सुविधाजनक गेस सिलेंडर बुक करने के लिए अन्य आवश्यक सुविधा के साथ साथ व्हाट्सएप प्लेटफार्म के माध्यम से भी गैस बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है। व्हाट्सएप ऐप पर बुकिंग करने के लिए एलपीजी ने यह नंबर जारी किया है 1800224344 जिसमें पंजीकृत उपभोक्ता आसानी से गैस बुकिंग करा सकते हैं