Breaking News
Home / श्योपुर / *श्योपुर:-ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा* *ग्राम पंचायत नंदापुरा के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी*

*श्योपुर:-ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा* *ग्राम पंचायत नंदापुरा के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी*

Spread the love

*श्योपुर:-ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा*

*ग्राम पंचायत नंदापुरा के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी*

श्योपुर:-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की गत दिवस सीएफटी अलापुरा, सोईकलां, मकडावदाकलां की गूगलमीट के माध्यम से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के समस्त योजना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सीएफटी प्रभारी, जनपद पंचायत के समस्त योजना प्रभारी एवं उक्त सीएफटी के सचिव, जीआरएस गूगलमीट के माध्यम से जुडे।
जिला पंचायत के सीईओ राजेश शुक्ल ने मनरेगा योजनांतर्गत जून 2021 तक के लेबर बजट के लक्ष्य को माह जून अंत तक 100 प्रतिशत अर्जित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिन ग्राम पंचायत में केच द रेन के कार्य प्रगतिरत कम है उनको 80 कार्य प्रति ग्राम पंचायत लेने के निर्देश दिये। पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता पर लेकर, पूर्ण कराने के निर्देश ग्राम पचांयत सचिव,जीआरएस को दिये गये। जिन ग्राम पंचायत में गौशाला एवं चारागाह का कार्य प्रगतिरत है। उसको तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये गये। लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतो का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। प्रधानमत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासो एवं ऐसे आवास जिनको तृतीय किश्त प्राप्त हो गई उनको तत्काल पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायतो को दिये गये।
इसी प्रकार 15 वॅा वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से एक भी भुगतान नही किया है। उनको तत्काल कम से कम एक भुगतान करने के निर्देश दिये गये। वत्तीय वर्ष 2020-21 ऑडिट हेतु अभिलेख संबंधित को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संस्थागत सोकपिट लीच पिट, मैजिक पिट, किचन गार्डन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। सामुदायिक, घरेलू सोकपिट लीच पिट, मैजिक पिट, किचन गार्डन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। सेग्रिगेशन शेड (कचरा भण्डारण केन्द्र) की प्रगति की समीक्षा की गई। नाली निर्माण की टीएस एवं कार्य प्रारंभ करने की समीक्षा की गई। कचरा वाहन क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। डोर टू डोर कचरा संग्रहण के निर्देश दिये गये। सामुदायिक कचरा पेटी निर्माण की समीक्षा की गई।
सीईओ जिला पंचायत शुक्ल ने महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत सोकता गडडा, रूप वाटर हार्वेशटिंग स्ट्रक्चर निर्माण, केटल शेड एवं व्यक्ति/सामुदायिक भूनाडेप निर्माण के कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में लेने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा दिये गये। संबल येजना की समीक्षा करते हुए उक्त सीएफटी की पंचायतों में संबंध योजना के तहत शेष हितग्राहीयों के भौतिक सत्यापन तत्काल करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार आयुष्मान भारत कार्ड योजना अन्तर्गत ऐसे पात्र हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना उनका कार्ड बनवाने की कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही एक जिला एक उत्पान के तहत चयनित अमरूद की उत्पादन हेतु ग्राम पंचायतों को अमरूद के पौधे लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।
सीईओ शुक्ल द्वारा केच द रैन के कार्यो में प्रगति न होने के कारण ग्राम पंचायत गुरूनावदा एवं ग्राम पंचायत नंदापुरा के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किये।

About DNU TIMES

Check Also

*मप्र शिक्षक संघ जिला इकाई ने पेड़ो पर पक्षियों के लिए लगाए पानी के सकोरे तो किया घर-घर सकोरे लगाने का आह्वान*

Spread the love*मप्र शिक्षक संघ जिला इकाई ने पेड़ो पर पक्षियों के लिए लगाए पानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *