*आज आदिवासी विकास खंड कराहल के सलापुरा सेक्टर की आदिवासी बस्ती का हुआ पूर्ण शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण*
श्योपुर:-सलापुरा सेक्टर की आदिवासी बस्ती जिसकी जनसंख्या 426 हैं जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की संख्या 72 तथा 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की संख्या 76 है इस प्रकार यहां 18 वर्ष से ऊपर के 72 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ तथा 45 वर्ष के 69 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ इसी प्रकार यहां टोटल 142 लोगों का टीकाकरण हुआ तथा आज यह बस्ती कोरोना टीकाकरण में सत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली विकासखंड की पहली ऐसी शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने वाली आदिवासी बस्ती बन गई है जो सत प्रतिशत आदिवासियों की आबादी वाली बस्ती है इसमें टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका कराहल बीएमओ डॉ राजेंद्र सिंह वर्मा एवं वहां के एम पी एस आर एस कंसाना एवं वहां की एनम आशा आंगनवाडी की रही जिन्होंने आदिवासी बस्ती को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करवाने वाली बस्ती बनाया