*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर के मुहाने के एक गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सांप ने स्कूल में दाखिल होकर दहशत फैला दी। दरअसल, शहर से 65 किलोमीटर दूर स्थित सीतलामाता फॉल पर इंदौर के अंतिम गांव के सेजगढ़ का मामला है, जहां लघु शंका करने गए एक छात्र ने एक लंबा सांप देखा। इसके बाद वो बदहवास होकर स्कूल के शिक्षकों के पास पहुंचा और फिर डेढ़ से दो घण्टे तक चले ड्रामे का अंत सांप की मौत के बाद हुआ।
घटना सेजगढ़ के प्राथमिक विद्यालय की घटना है, जहां दोपहर को 11 बजे एक सांप निकला। जब स्कूली बच्चे ने सांप होने की शिकायत टीचर से की तो सभी बच्चे बाहर निकल आए और दहशत का माहौल बन गया। मानपुर के पहाड़ी इलाके में स्थित इस प्राथमिक स्कूल के शिक्षक भरत भार्गव ने बताया कि सांप पल-पल में अपना आकार बदल रहा था। उसे जब भगाने की कोशिश की गई तो वो स्कूल के समीप पेड़ पर चढ़ गया और खिड़की से कक्षा की और आने लगा जहां उसे भगाया गया। जब वो स्कूल में बने अपने बिल में घुसने लगा तो ग्रामीणों की मदद से शिक्षक ने बाकायदा सीमेंट और गिट्टी से बिल को भरने की कोशिश की! लेकिन, सांप सीमेंट को चीरता हुआ बाहर निकल आया और उसने फिर कोहराम मचाना शुरु कर दिया।
इस घटना से दहशत में आए शिक्षकों ने वन विभाग को सूचना नहीं दी, लेकिन बाद में एक छात्र ने हिम्मत दिखाते हुए सांप के मुंह पर डंडा दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई। शिक्षक और सभी इस प्रयास में थे कि सांप वहां से दूर निकल जाये। लेकिन, सांप से डरे हुए बच्चों ने आखिर सांप को मारने का साहस दिखाया। इसके पहले भी शासकीय स्कूल में बिच्छुओ ने आतंक मचा रखा है। बताया जा रहा है स्कूल का भवन काफी पुराना है और अक्सर बारिश के दौरान ऐसे मामले सामने आते है। फिलहाल, इस घटना के बाद घोड़ा पछाड़ सांप के चले जाने के बावजूद भी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। क्योंकि, स्कूल में 35 बच्चे आते हैं।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …