- *प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान का शुभारम्भ वर्चुअल माध्यम से किया गया*
संजय यादव बाबा
श्योपुर जिले के सभी महाविद्यालयों शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर, शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर, शासकीय महाविद्यालय ढोढर, शासकीय महाविद्यालय कराहल तथा शासकीय महाविद्यालय विजयपुर जिला श्योपुर में युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री महोदय ने आनलाइन इस कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्र /छात्राओं से बातचीत की और उनके सुझाव जाने। समस्त युवा शक्ति से कोविड गाइड लाइन का पालन करने तथा वेक्सीन लगवाने की उपयोगिता समझाई ।कोरोना से बचाव का वेक्सीन ही एकमात्र उपचार है। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग, आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्या एसडी राठौड़, प्रोफेसर डॉ ओ पी शर्मा , प्राध्यापक गण तथा एन सी सी और एन एस एस के छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही।
श्योपुर से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय से उक्त कार्यक्रम की शुरुआत की वर्चुअल के माध्यम से जिले के सभी शासकीय कालेज के स्टूडेंट्स का उत्साह वर्धन हुआ वहिं युवाओं में इस कार्यक्रम से अधिक जागरूकता का वातावरण बनाने का कार्य हुआ। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन लगाने तथा इस अभियान को प्रदेश भर में सफल बनाने में युवाओं को बदचढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट्स से सीधे संवाद कर उनकी ओपन बुक परीक्षा तथा शिक्षा सम्बन्धित स्थिति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को वेक्सीन लगवाने तथा तथा बार बार हाथ धोने तथा मास्क का उपयोग करने पर बल दिया।वहिं मुख्यमंत्री ने युवा शक्ति से वेक्सीन में समाज के अन्य लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। साथ ही युवाओ को भीड़ वाली जगह पर नही जाने तथा मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेन्स के पालन का सुझाव दिया।युवाओं को वेक्सीन को लेकर भ्रांतियां दूर करने में सहयोग पर बल दिया। उन्होंने सभी युवाओं को परिवार सहित सुरक्षित रहनेके लिए वैक्सीन लगवाने तथा सावधानी बनाये रखने पर बल दिया। मुख्य मंत्री द्वारा कोरोना मुक्ति अभियान को समाज मे जन अभियान बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।वहीं युवाओं से सुझाव भी प्राप्त किए।