*श्योपुर:-टीकाकरण को लेकर घर घर जाकर एसएचजी, आंगनवाड़ी कर्मचारियों द्वारा दिए पीले चावल जनता का मिल रहा है सकारात्मक सहयोग*
*जागरूकता व महाअभियान में भाग लेने के लिए रैली के माध्यम से किया आह्वान*
*श्योपुर:-बाबा यादव*
भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में अधिक से अधिक आम जनता को वैक्सीनेशन कराए जाने को लेकर जन जागरूकता फैलाई जा रही है जिसे लेकर श्योपुर जिले में भी वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरूकता फैलाने के लिए आज रविवार को जनचेतना रैली का आयोजन किया गया जिसने संपूर्ण नगर में भ्रमण किया व जागरूकता की अलख जगाई।रैली में शहर की जागरूक जनता ने भाग लिया वैक्सिंग टीकाकरण अभियान के अंतर्गत श्योपुर नगरपालिका में आंगनवाड़ी के कर्मचारियों द्वारा पिले चावल दे कर वेक्सीनेशन करवाने हेतु आमजन को आमंत्रित किया गया वन्ही आज सेसाईपुरा में टीकाकरण हेतु एसएचजी द्वारा घर-घर जाकर पिले चावल देकर जागरूक किया गया साथ ही जिले के ग्राम ननावद मे पीले चावल से न्योता देते एसएचजी महिलाए तो मानपुर, खोजी पुरा ढोडर आदि में वन्ही नगर मे जनता को जागरूक करने के लिए टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए उनसे मिलकर उनको पीले चावल देकर टीका लगाने के लिए आगृह करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया । इस महा अभियान रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया।