*पदभार ग्रहण की बधाई देने के साथ इंदौर मनमाड रेल मार्ग की गंभीर चर्चा*
*रेल मंत्री से मिले राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह*
*बड़वानी:-जितेन्द्र भावसार*
रेल मंत्री की शपथ लेने व पदभार ग्रहण के बाद सबसे पहले मनमाड से इंदौर रेलवे परियोजना से राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने रेलवे मंत्री मंत्री अश्विनी जी वैष्णव को करवाया अवगत मंत्री ने किया गहन चिंतन
संघर्ष समिति ने कहा अब दूर होगी मनमाड़ से इंदौर परियोजना को लेकर आने वाली सभी बाधाएं। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ही नहीं अपितु पूरे देश के लिए लाभकारी इस रेल परियोजना को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने प्रयास तेज कर दिए हैं आपने नवनियुक्त रेल मंत्री आदरणीय अश्विनी वैष्णव जी से इस परियोजना को लेकर चर्चा करने हेतु मनमाड इंदौर रेल संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे से अब तक इस परियोजना को लेकर जो भी कार्यवाही हुई और जो भी बाधाएँ है से संबंधित दस्तावेज तत्काल दूरभाष कर दिल्ली बुलाए ओर मंत्री जी से मुलाकात कर इस परियोजना को लेकर शीघ्र काम शुरू करने को लेकर प्रमाणित दस्तावेजों के साथ चर्चा कर वस्तुस्थिति से रेल मंत्री जी को अवगत करवाकर
प्रोजेक्ट को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की 105 वर्षों से लंबित इस परियोजना को शीघ्र मूर्त रूप मिल सके इस पर श्री मराठे ने राज्यसभा सांसद डॉ सोलंकी को सभी दस्तावेज दिल्ली पहुंचाए गए। सांसद ने सीधे रेलवे मंत्रालय भवन जाकर मंत्री जी से
मुलाकात करते हुये परियोजना पर बारीकी से चर्चा की आपके मंत्री से पुराने व्यक्तिगत संबंध भी इस मुलाकात में काफी अहम भूमिका निभाते दिखाई दिए।
इस संबंध में सांसद ने दूरभाष पर चर्चा कर संघर्ष समिति के मनोज मराठे को बताया कि रेल मंत्री जी को अभी तक जो भी कार्यवाही मनमाड़ इंदौर को लेकर हुई संबंधित दस्तावेज देते हुए चर्चा में यह स्पष्ट किया गया कि इस परियोजना को लेकर पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी द्वारा स्पेशल विकल्प परपस के तहत इस परियोजना को तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पहल पर मंजूरी दी गई साथ ही इस परियोजना का संघर्ष समिति द्वारा किए गए प्रयासों के तहत भु -सर्वे पूर्ण हुआ है उक्त रेल मार्ग का सर्वे 2017 का पूर्ण होकर अंतिम सर्वे रिपोर्ट तथा डीपीआर तैयार हो चुकी है ।
इस बीच मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिस्सेदारी दिए जाने को लेकर आदरणीय नितिन गडकरी जी जहाजरानी मंत्रालय की ओर से इस परियोजना को लेकर रेलवे एंड पोर्ट कारपोरेशन का गठन कर आर्थिक सहायता देने को लेकर राज्य सरकार और रेलवे मंत्रालय के बीच दिनांक 13अगस्त 2018 को एक संयुक्त एमओयू रेल मंत्रालय मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सरकार जहाज मंत्रालय और पोर्ट कारपोरेशन के बीच 8 हजार करोड लागत की इस परियोजना को पुरा करने के लिए हिस्सेदारी तय की जिसमें मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को 15/15 % राशि जहाजरानी मंत्रालय को 15% राशि देना तय हुआ बाकी 55% राशि जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से देना तय हुवा आप ने चर्चा मे मंत्री जी को अवगत करवाया कि इस परियोजना को लेकर रेलवे मंत्रालय को इस एम ओ यू के आधार पर किसी भी प्रकार से राशी व्यय नहीं करना है इस पर मंत्री जी ने सांसद डॉ सोलंकी को भरोसा दिलाया कि जब इस परीयोजना को लेकर रेलवे मंत्रालय को खर्च शुन्य है ऐसी स्थिति में इस परियोजना पर उच्चस्तरीय चर्चा संबंधी विभागो ओर मंत्रालय के अधिकारी से चर्चा कर उचित पहल करेंगे।
इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद महोदय ने मंत्री जी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के खान्देश निमाड़ मालवा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।इस परियोजना के निर्माण से दक्षिण भारत से कश्मीर, मुंबई से दिल्ली सूरत और खंडवा जंक्शन से जाने वाली गाड़ियों की दूरी लगभग 6300 किमी प्रतिदिन कम होने से रेलवे को प्रतिदिन करोड़ों की बचत होगी बचत से इस परियोजना की लागत मात्र 2 से 3 वर्ष में वसूल हो जायेगी।
इस बात को लेकर मंत्री जी ने आश्चर्य व्यक्त किया संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे विषय को लेकर हर्ष व्यक्त किया सांसद महोदय के माध्यम से इस परियोजना को शीघ्र रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की जाएगी जो इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी। संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे ने कहा की सांसद महोदय के प्रयासों से हमारे लंबे संघर्ष को जरुर सफलता मिलेगी जिससे इस क्षेत्र में लंबित मनमाड़ से इंदौर परियोजना का जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ होगा जिसका निमाड़ मालवा महाराष्ट्र के खानदेश के प्रत्येक नागरिक को सीधा लाभ मिलेगा।