*मासूम ने निगला मैग्नेटिक स्टार, ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत परिजनों ने किया हंगामा*
बाबा यादव
इंदौर:-बचपन हर बच्चे के लिए एक खेलने की उम्र होती है लेकिन ये जरूरी है कि माता पिता को भी बालक की एक्टीविटी पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है न ध्यान देने का खामयाजा आज एक मासूम के गले की हड्डी बन गया एक 3 वर्षीय बालक ने खेल खेल में मैग्ननेटिक स्टार निगल लिया और उसकी मौत इलाज के दौरान अचानक हो गई। मासूम के परिजनों के मुताबिक उसके शरीर से ऑपरेशन के जरिये चुम्बक तो निकाल लिया गया था लेकिन बेहोशी की दवा जो कि एनेस्थीसिया बताया जा रहा है कि इस बेहिसी की दवा का ओवरडोज और ऊपर से ऑपरेशन के तुरंत बाद देखभाल में लापरवाही के चलते उनके घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। नाराज परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।