डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
तस्नीम मीर और सनीथ दयानंद को फोर्जा अल्पेस अंतरराष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन खिताब
भारत की तस्नीम मीर ने एफ.जेड.फोर्जा अल्पेस अंतरराष्ट्रीय जूनियर सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा में 19वर्ष बालिका एकल खिताब हासिल किया,भारत के ही सनीथ दयानंद शिमोगा ने बालक एकल खिताब जीता,
फ्रांस के वोइरान में 17 से 19सितम्बर तक हुई इस स्पर्धा के फाइनल में प्रथम क्रम की तस्नीम मीर ने फाइनल में फ्रांस की एमिलै ड्रोयुइन को 21-14,21-14से 25मिनट में हराया,एमिलै की 399विश्व रैंकिंग है,पहले गेम में तस्नीम 11-7और दूसरे गेम में 11-10से आगे थी, विश्व जूनियर नंबर 4 तस्नीम के नाम यह चौथा अंतरराष्ट्रीय जूनियर खिताब है, उन्होंने 8अगस्त को बुल्गारियन जूनियर खुली अंतरराष्ट्रीय सीरीज स्पर्धा (पाजर्दजिक,बुल्गारिया)एवं इससे पहले दुबई और नेपाल स्पर्धा जीती हैं, 17 वर्षीय तस्नीम ने कहा ‘उन्हें इस खिताबी सफलता से बहुत खुशी हुई है,वे सभी की आभारी है’, गुजरात के मेहसाणा की तस्नीम असम बैडमिंटन एकेडमी, गुवाहाटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है,असम बैडमिंटन एकेडमी के प्रशिक्षक सौरव दास तस्नीम के साथ फ्रांस गये,
भारत के सनीथ दयानंद शिमोगा ने बालक एकल फाइनल में फ्रांस के पाल टोयुरनेफैर को 29मिनट में 21-15,21-9से हराया, कर्नाटक के सनीथ पहले गेम में 2-6और 9-11से पीछे थे, फिर 14-14की बराबरी की, दूसरे गेम मे सनीथ 6-6के बाद 11-7और 14-8से आगे हुए