Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / *70 साल की बुजुर्ग को देख डाइस से उतरकर आये कलेक्टर* *पहली जनसुनवाई में 495 आवेदन आये* *घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश* *बाबा यादव*

*70 साल की बुजुर्ग को देख डाइस से उतरकर आये कलेक्टर* *पहली जनसुनवाई में 495 आवेदन आये* *घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश* *बाबा यादव*

Spread the love

*70 साल की बुजुर्ग को देख डाइस से उतरकर आये कलेक्टर*

*पहली जनसुनवाई में 495 आवेदन आये*

*घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश*

*बाबा यादव*

श्योपुर:-काफी समय बाद शुरू हुई जनसुनवाई में कलेक्टर का रुतबा छोड़ अगये बुजुर्ग के पास जी हाँ 70 साल की बुजुर्ग महिला को जनसुनवाई में आता देख कलेक्टर शिवम वर्मा डाइस से उतरकर ना केवल नीचे आये, बल्कि बुजुर्ग की समस्या सुनकर अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। ग्राम पाण्डोला निवासी बुजुर्ग एवं बेवा महिला श्रीमती गुलाब बाई के कोई औलाद नही है। पिछले दिनो हुई अतिवृष्टि में उसका कच्चा घर क्षतिग्रस्त होकर गिर पडा। बुजुर्ग महिला के साथ आयें उसके भतीजे हैदर अली ने कलेक्टर वर्मा को बताया कि बुजुर्ग महिला श्रीमती गुलाब बाई की देखभाल उन्ही के द्वारा की जा रही है। उसका भी मकान क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन उसे मुआवजा राशि मिल चुकी है। लेकिन बुजुर्ग महिला को राशि प्राप्त नही हुई है। इस पर कलेक्टर वर्मा ने एसडीएम श्योपुर विनोद सिंह को निर्देश दिये कि तत्काल सर्वे कराकर महिला के खाते में राशि डाली जावे। कोरोना काल के बाद कोविड-19 गाइडलाइन अनुसार आज से शुरू हुई जनसुनवाई का आयोजन निषादराज भवन में किया गया। जिसमें 495 आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हे सूचीबद्ध कर संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेजा गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम विनोद सिंह, डिप्टी कलेक्टर लोकेश सरल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
108 एम्बुलेस से घर पहुंचाया, घरेलू गैस कनेक्शन देने के निर्देश
बडौदा कस्बे के वार्ड नंबर 04 की निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती मांगी बाई ने कलेक्टर शिवम वर्मा को जनसुनवाई के दौरान अवगत कराया कि बाढ़ के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। उसकी देखभाल करने वाला भी कोई नही है। पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 05 किलो गेहूं हर माह मिलते है। उनके द्वारा रसोई गैस एवं चूल्हे की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर वर्मा ने आपूर्ति अधिकारी एनएस चौहान एवं फूड इस्पेक्टर लवली गोयल को निर्देश दिये कि बडौदा की गैस एजेन्सी से बुजुर्ग महिला को खाना बनाने के लिए घरेलू गैस कनेक्शन मय चूल्हा एवं सिलेडर के निशुल्क प्रदाय किया जावे। जनसुनवाई के दौरान बुजुर्ग महिला को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से चलाने के लिए सहारे हेतु छडी प्रदाय की गई। इसके अलावा उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल यादव को निर्देश दिये कि महिला को अस्पताल ले जाकर चैकअप किया जावे तथा उसके बाद उपचार कर उसें घर छुडवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ द्वारा महिलाओं को उसके घर तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेस की व्यवस्था कराई गई। उधर फूड इस्पेक्टर सुश्री लवली गोयल ने बताया कि महिला को घरेलू गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है तथा शीघ्र ही उसको गैस सिलेडर एवं चूल्हा उपलब्ध करा दिया जावेगा।
वन्ही दूसरा मामले में
*घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश*
अपने पिता के साथ जनसुनवाई में पहुंची वार्ड क्र. 20 की निवासी श्रीमती संजू रेंगर ने बताया कि उसे और उसके पति मुकेश को ससुराल वालो ने घर से निकाल दिया है। पति मजदूरी का कार्य करता है। इतनी कमाई नही है कि किराये के मकान के रह सकें। इस पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने सीडीपीओ गौरव दुबे को निर्देश दिये कि महिला को वनस्टॉप सेंटर भेजा जावे तथा घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावे।
विधवा पेंशन स्वीकृत करें, आखो की जांच कराने के निर्देश
ग्राम बगडूआ से आई श्रीमती पंसूरी बाई डोम को तत्काल विधवा पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश जनपद पंचायत श्योपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। साथ ही पंचायत सचिव द्वारा अब तक उक्त महिला को विधवा पेंशन स्वीकृत नही किये जाने पर नाराजगी जताते हुए पंचायत सचिव से जवाब तलब करने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल यादव को उक्त महिला की आखो की जांच कर उचित उपचार के निर्देश दिये गये एवं चलने के लिए सहारे हेतु छडी प्रदान की गई।
पिता की कोरोना से मौत, राशि नही देने का आरोप
जलालपुरा झोपडिया निवासी लोकेन्द्र सुमन ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाया कि उसके पिता सावडिया सुमन का निधन कोरोना से हो गया था। जिसकी मुआवजा राशि स्वीकृत हुई है लेकिन पंचायत द्वारा राशि नही दी जा रही है। कलेक्टर ने इस मामले में समय सीमा निर्धारित करने हुए जांच के निर्देश सीईओ जनपद श्योपुर को दिये है।
पंचायतों में लगाये जावेगे कैम्प
जनसुनवाई के दौरान पेंशन, राशन, पीएम आवास सहित अन्य स्थानीय समस्याओ से संबंधित अधिकतर आवेदन होने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर समस्याओं का निदान कराया जावेगा तथा पात्र लोगों को पंचायत स्तर पर ही लाभ दिलाने की कार्यवाही की जावेगी। उन्होने कहा कि जिन लोगो के द्वारा बाढ़ से हुए नुकसान से संबध मे आवेदन दिये जा रहे है। उनके निराकरण के लिए फिर से सर्वे कराया जावेगा तथा कोई भी पात्र व्यक्ति सहायता राशि से वंचित नही होगा।
इसके अलावा जनसुनवाई में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिये गये कि पात्रता के आधार पर तत्काल पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। इसी प्रकार आपूर्ति अधिकारी एसएन चौहान को निर्देशित किया गया कि खाद्यान एवं राशनकार्ड से संबंधित प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जावे।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *