इंदौर।
शहर में बढते अपराधों के बीच पुलिस ने सख्ती दिखाने का दावा तो किया है मगर सख्ती कहां है यह किसी को नजर आ रही है। अपराधी लगातार अपने मंसूबों में कामयाब होते जा रहे है। रेप मारपीट की घटनाओं के बीच नाबालिंग लड़कियों और युवकों का अपरहण हो रहा है। अपहरण के एक मामले में तो अवैध शराब बेचने वाली महिला ने रहवासियों द्वारा उसकी शिकायत करने के बाद भतीजे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मगर उसने आरोपियों के नाम अज्ञात बताए है।
नेहरू नगर राऊ में जिस पप्पी नामक महिला के खिलाफ कॉलोनी के लोगों ने अवैध शराब बेचने और उससे पुलिस के डरने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है उसी पप्पी नामक महिला ने पुलिस थाने में अपने भतीजे की अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राऊ पुलिस थाने में पप्पी ने बताया कि उसकी बहन के बेटे सोनू उर्फ सोनिया के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर रहवासियों साफ कहा है कि उसे पिछले दिनों मोबाइल चोरी करते हुए कुछ लोगों ने पकड़ा था इसके बाद से वह सिलीकॉन सिटी क्षेत्र में किसी मकान बनाने वाले कारीगर के साथ काम कर रहा है उसे तलाशने के बजाय अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराना रहवासियों को झूठा फंसाने का प्रयास है।
अपरहण की दो और घटनाएं सामने आई है जिसमें भागीरथ पुरा निवासी रामाश्रम पिता श्रीरामदाती शर्मा ने बाणगंगा पुलिस को बताया है कि उनके नाबालिग लडके अनुज को कोई अज्ञात बदमाश अपहृत करके ले गया है। इसी तरह से एरोड़Ñम पुलिस ने रिंकी साहू पति लक्ष्मण साहू निवासी शुभम नगर की रिपोर्ट पर उनकी नाबालिग लडकी के अपहरण होने की दर्ज की है। रिंकी का आरोप है कि 22 जून से लापता उसकी बेटी की तलाश में पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है जब द्वारकापुरी थाने में युवती द्वारा आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया गया इसके बाद पुलिस ने हमारी रिपोर्ट दर्ज की है ।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …