*स्वच्छता के लिए श्रमदान निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता सम्पन्न*
*श्योपुर:-एस. यादव*
श्योपुर शा. आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर में “संविधान दिवस” के में छाउपलक्ष्यत्राओं ने सुबह स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर की साफ – सफाई की। इसके बाद निबन्ध और स्लोगन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में पूनम प्रजापति ने प्रथम, कोमल परमार ने द्वितीय तथा पूनम मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार संविधान पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता में पूनम प्रजापति पहले, कोमल परमार दूसरे व अर्चना गुप्ता एवं मुस्कान अंसारी तीसरे स्थान पर रहीं। शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसडी राठोर के मार्गदर्शन व कन्या महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एके दोहरे के निर्देशन में सम्पन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में डॉ. महेश कुमार कुशवाह, प्रो. खेमराज आर्य, प्रो. प्रताप सिंह शाक्य, डॉ. संगीता शाक्य, डॉ. सावित्री भगोरे, प्रो. ममता शर्मा, प्रो. रामदयाल मकवाना की अहम भूमिका रही। जबकि संचालन डॉ. परवीन वर्मा द्वारा किया गया |