*“विश्व एड्स दिवस” पर “विधिक साक्षरता शिविर” का महाविद्यालय में हुआ आयोजन*
*श्योपुर:- एस. यादव* शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय, श्योपुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के तत्वावधान में विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर द्वारा *विश्व एड्स दिवस* पर *विधिक साक्षरता शिविर* का आयोजन आज दिनांक 1 दिसम्बर 2021 को किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने कोरोना-गाइडलाइन का पालन करते हुए सहभागिता दर्ज कराई। इस जागरूकता शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी ने एड्स के कारण, फैलाव और उपचार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। डॉ.ओ.पी.शर्मा ने एड्स की जागरूकता के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने पर बल दिया | शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के प्राचार्य डॉ.एस.डी.राठौर ने इस अवसर पर कहा कि हमें एड्स के कारणों की सही जानकारी होना चाहिए और अफवाहों पर विश्वास करने से बचना चाहिए | साथ ही शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य ए. के.दोहरे ने बताया कि वायरस क्या होता है, एड्स और कौरोना के वायरस में क्या अंतर है? दोनों वायरसों के लक्षण, कारण और फैलाने के अंतर से भी छात्राओं को अवगत कराया | साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं अनुष्का गुप्ता, पारूल भोला और फिजा बानो ने एड्स के कारण, लक्षण, उपचार और जागरूकता के विषय में अपने-अपने विचार कार्यक्रम में रखे |
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं जिला न्यायाधीश, श्योपुर श्री पवन कुमार बांदिल, डॉ रमेश भारद्वाज,सहा.प्राध्यापक डॉ. सावित्री भगोरे, सहा. प्राध्यापक खेमराज आर्य, सहा प्राध्यापक प्रकाश अहिरवार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम – समिति संयोजक डॉ. परवीन वर्मा द्वारा किया गया |