*अजाक्स ने दी डॉ. अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजली*
*श्योपुर:-बाबा*
अम्बेडकर को मरणोपरांत, वर्ष 1990 में, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 6 दिसंबर, 1956 को उनका निधन हो गया था, जिसे परिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी तारतम्य में आज भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता ,ज्ञान के प्रतीक , भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अजाक्स श्योपुर ने कैंडल जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर अजाक्स अध्यक्ष श्री विपिन सोनकर, उपाध्यक्ष डॉ वीके शाक्य ,श्री जितेंद्र विट्ठल , सचिव डॉ वीरेंद्र सिंह एवं डॉ. संगीता शाक्यडॉ.महेश कुशवाह, श्री प्रताप शाक्य , श्रीमती ज्योत्सना मेघवाल,श्रीमती संगीता सिंह,श्री सुग्रीव जाटव, श्री सुरेंद्र सिंह श्री गणेश धूलिया श्री रवि संगत, श्री दिनेश ललावत, श्री महेश कुमार जाटव, श्री अश्वनी खेमरिया, श्री राजाराम मुवेल व सहा. प्राध्यापक डॉ. सावित्री भगोरे आदि उपस्थित रहे।