डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, मुंबई)
मुंबई में 24 घंटों में संक्रमण के 490 नए मामले
मुंबई: Mumbai Coronavirus Update: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच मुंबई में संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए हैं. 15 अक्टूबर के बाद यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में नए मरीज मिले हैं. 15 अक्टूबर को 488 मरीज सामने आए थे. हालांकि राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की जान इस वायरस की वजह से नहीं गई. इस दौरान 45014 टेस्ट किए गए. शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2419 हो गई है.
वहीं महाराष्ट्र में 24 घंटे में 1201 नए मामले सामने आए हैं. 3 नवंबर के बाद से ये सबसे ज्यादा केस हैं, इससे पहले 3 नवंबर को 1193 मामले सामने आए थे. 8 नए कोविड की मौत भी हुई है. राहत की बात यह है कि आज राज्य से ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इस दौरान ओमिक्रॉन के कुल 65 मरीजों की रिपोर्ट आई, इनमें से 35 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आरटी पीसीआर टेस्ट के बाद छुट्टी दे दी गई.