*12वॉं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया*
*धार-मनावर*
आज शासकीय महाविद्यालय मनावर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन.सी.सी. विभाग द्वारा एक दिवसीय वेबीनार/सेमीनार ऑफलाईन एवं ऑनलाईन आयोजन किया गया । वेबीनार का विषय ‘‘चुनावों का समावेषी, सुगम एवं सहभागी बनाना तथा मतदान की अनिवार्यता पर व्याख्यान एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ.आई.एस.सस्त्या, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.के.एस.वास्केल तथा डॉ.एम.एस.अजनार द्वारा मॉं सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित तथा पूजा अर्चना के साथ किया गया । कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ.आई.एस.सस्त्या एवं वरिष्ठ प्राध्यापक, डॉ.के.एस.वास्केल द्वारा अपने विचार व्यक्त किये । उपरोक्त थीम पर चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना विषय पर प्रो.सुनील राठौर एवं मतदान की अनिवार्यता पर डॉ.एस.एस.गोखले द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिया गया । कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया चौधरी एम.ए. हिन्दी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान रितु मण्डलोई एवं सीमा वास्केल एम.ए. हिन्दी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान आरती गोयल एवं रजनी कुषवाह बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष का रहा । चित्रकला प्रतियोगिता में सुनील प्रथम स्थान, संजय कलमें एम.ए.हिन्दी द्वितीय स्थान एवं अमित शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में मतदाता दिवस की शपथ डॉ.एम.एस.अजनार द्वारा दिलाई गई । कार्यक्रम में डॉ.अषोक कुमार बघेल, डॉ.जी.एस.वास्केल, डॉ.एस.एस.जामोद, प्रो.सेवन्ता मुवेल, प्रो.विष्णु बर्मन, डॉ.मनोज पाटीदार, डॉ.पूजा शर्मा, डॉ.जितेन्द्र सोलंकी, प्रो.ज्योति बरफा, ओमप्रकाश मारू एवं समस्त छात्र/छात्राए व महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा । कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुरेश कवचे एवं आभार डॉ.नीरज चौहान एन.एस.एस.अधिकारी द्वारा किया गया ।