*चौइथराम नेत्रलाय इंदौर एवं जिला अंधत्व निवारण समिति जिला बड़वानी के द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया*
*बड़वानी:-जितेन्द्र भावसार*
आज नेत्र विभाग जिला चिकित्सालय बड़वानी में डाॅ. श्रीमती अनिता सिंगारे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बड़वानी, डाॅ अरविंद सत्य सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बड़वानी, एवं डाॅ आशीष सेन जिला कार्यक्रम प्रबंधक (अंधत्व) एवं नेत्र चिकित्सक जिला चिकित्सालय बड़वानी के मार्गदर्शन में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें 91 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 31 मोतियाबिंद से पीडित मरीजों को आपरेशन हेतु चयनित किया गया ।चयनित मरीजों का आपरेशन चोइथराम नेत्रालय इंदौर में होगा समस्त मरीजों को निशुल्क चाय,नाश्ता, भोजन, आपरेशन, दवाईया, चश्मा, एवं परिवहन निशुल्क रहेगा सभी मरीजों को उपहार स्वरूप एक कंबल दिया जायेगा । अगला नैत्र शिविर 21/02 /22 को नेत्र विभाग जिला चिकित्सालय बड़वानी आयोजित किया जायेगा ।