Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / *सिख समाज जनों के लिए अब अमृतसर यात्रा का आयोजन कर्मठ विधायक संजय शुक्ला के द्वारा की गई पहल* *गुरुद्वारा में शुभ यात्रा के लिए हुई अरदास*

*सिख समाज जनों के लिए अब अमृतसर यात्रा का आयोजन कर्मठ विधायक संजय शुक्ला के द्वारा की गई पहल* *गुरुद्वारा में शुभ यात्रा के लिए हुई अरदास*

Spread the love

*सिख समाज जनों के लिए अब अमृतसर यात्रा का आयोजन कर्मठ विधायक संजय शुक्ला के द्वारा की गई पहल*

*गुरुद्वारा में शुभ यात्रा के लिए हुई अरदास*

*संजय यादव बाबा*

*इंदौर* । कांग्रेस के कर्मठ विधायक संजयजी शुक्ला के द्वारा सिख समाज जनों के लिए अब अमृतसर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन की पहल विधायक ने कर दी है । इस यात्रा की सफलता के लिए गुरुद्वारा में अरदास का आयोजन किया गया । कॉंग्रेस के कर्मठ विधायक व जनता के प्रीय भविष्य के महापौर संजयजी शुक्ला के द्वारा एक तरफ जहां अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से 600 नागरिकों के समूह को हर महीने अयोध्या की यात्रा पर ले जाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पूरे विधानसभा क्षेत्र में पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक करने का आयोजन चल रहा है । इसी बीच अब विधायक श्रीशुक्ला के द्वारा समाज जनों के लिए अमृतसर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा की कड़ी में अब क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला क्षेत्र के सिख समाज के धर्मावलंबियों को 15 मार्च मंगलवार को सिख संगत यात्रा के लिए अमृतसर रवाना होंगे। चलो अमृतसर यात्रा का शुभारंभ बुधवार को मरीमाता स्थित गुरुद्वारे में हुआ । जिसमें सर्वधर्म के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और उन्होंने यात्रा के लिए विधायक संजय शुक्ला का आभार माना। गुरुद्वारे में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ केंद्रीय गुरु सिंह सभा अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया द्वारा 15 मार्च को आयोजित अमृतरसर यात्रा का शुभारंभ किया गया । अमृतरसर श्री गुरु रामदास जी की नगरी दरबार में संगत की यात्रा के लिए प्रबंधकों द्वारा विशेष व्यवस्था ओर शुभ यात्रा के लिए अरदास की गई। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला, एमपीसीजी अध्यक्ष स.हरपाल सिंह भाटिया, यात्रा प्रभारी सरदार मंजीत सिंह टुटेजा द्वारा यात्रा को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा साहिब में शुक्राना अरदास की गई। गुरु घर अरदास कर यात्रा की मंगलमय कामना की गई। इस यात्रा को लेकर सिख समाज ने प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया।  सिंह टूमंजीतटेजा ने बताया कि यात्रा में 500 श्रद्धालु 15 मार्च रात 8 बजे इंदौर-अमृतसर ट्रेन से रवाना होंगे। उनके साथ विधायक और उनकी टीम भी रहेगी। यात्रा का पूरा बंदोबस्त विधायक संजय शुक्ला ने स्वयं किया है। इससे सिख समाज में हर्ष व्याप्त है। 

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *