*अहिल्या माता जीव दया मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित पेडमी गौशाला मामले में आज नायाब तहसीलदार द्वारा घटनास्थल पर विस्तृत जांच*
*पडेमी में गोवंश की मृत्यु मामले में संस्था पीपल फ़ॉर एनिमल्स हाई कोर्ट जाने तैयारी में*
*इंदौर:-संजय यादव बाबा*
पडेमी में गोवंश की मृत्यु के मामले में गौ सेवा संस्थान साथ प्रकरण दर्ज करने के पश्च्यात संस्था पीपल फ़ॉर एनिमल्स हाई कोर्ट जाने तैयारी कर रहे है ,माननीय न्यायालय से गोशाला ,एनिमल शेल्टर का सोशल ऑडिट प्रति माह हो , तथा दस्तावेज़ों की जांच हो ,एवं पशु चिकित्सा व भोजम की भी चेकिंग के नियमित प्रावधान हो ।
केस की पैरवी अधिवक्ता श्री आशुतोष शर्मा करंगे साथ ही बता दे कि माँ अहिल्या माता जीव दया मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित पेडमी गौशाला मामले में आज नायाब तहसीलदार अर्चना जी गुप्ता द्वारा घटनास्थल पर विस्तृत जांच की गई। शिकायतकर्ता पंडित मनोज जी तिवारी के साथ भारतीय जनता पार्टी पार्षद सुधा जी चौधरी, राजकुमार रमनवाल एवं ग्राम पेडमी के स्थानीय गौ सेवक अभिषेकजी, अमितजी, चंद्रशेखर जी पटेल, भरतजी शर्मा एवं अन्य कई गो सेवक जांच के दौरान घटनास्थल पर मौजूद थे। जांच के दौरान घटनास्थल पर गायों के कान पर लगाए जाने वाले 127 टैग बरामद हुए। साथ ही कई कटे-फटे टैग भी बरामद हुए हैं। कल एफ आई आर के समय भी 21 टैग थाने में जमा कराए थे इस प्रकार कुल 165 टैग अभी तक बरामद हो चुके हैं। 338 गाय के गले में बांधने वाली रस्सी(कंठी) भी घटनास्थल पर आज बरामद हुई है। इतनी संख्या में गायों को लगने वाले शासकीय टैग का मिलना घटना की भयावहता को दर्शाता है ऊपर से श्री अहिल्या माता गौशाला जीव दया मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष का यह बयान की गाय की मृत्यु होने पर उसको गौशाला से बाहर फिकवा देते हैं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, घृणित एवं विचलित कर देने वाला है। गौ माता को मां का दर्जा देने वाले सनातन धर्म में ऐसे लोग कलंक है। गौ सेवा विभाग दोषियों पर सख्त कार्यवाही के बिना चैन से नहीं बैठेगा।