- *पदोन्नति में आरक्षण,पुरानी पेंशन जैसी कई मांगो को लागू कराने के लिए अजाक्स कल प्रदेश स्तर पर निकालेगा भव्य रैली*
*मप्र सरकार को जगाने के लिए अजाक्स कल प्रदेशभर में निकालेगा भव्य रैली*
*श्योपुर :-बाबा यादव*
पदोन्नति में आरक्षण,पुरानी पेंशन जैसी कई मांगो को लागू कराने के लिए अजाक्स कल प्रदेश स्तर पर निकालेगा भव्य रैली
अजाक्स मध्य प्रदेश जिला इकाई श्योपुर ने श्री विपिन सोनकर की अध्यक्षता में आरक्षण के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं मध्य प्रदेश की स्पेशल काउंसिल मनोज गौरकेला के पदोन्नति में आरक्षण के ड्राफ्ट को लागू करने के लिए अजाक्स रविवार शुभह 11 बजे बायपास रोड़ श्योपुर कलां केंद्रीय विद्यालय के सामने भगतसिंह पार्क से लेकर जिला चिकित्सालय होते हुए कलेक्टर ऑफिस पंहुचेगी वन्ही सम्बंधित मांगो के सम्भन्ध में ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त रैली का आयोजन अजाक्स मप्र द्वारा पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर एक साथ रैली निकाल कर हर जिले में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा।
इस अवसर पर अजाक्स जिला।अध्यक्ष विपिन सोनकर, सचिव डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ. साक्य,श्री जेपी जाटव ,श्री हेमराज वर्मा, श्री कनेरिया, श्री पचोरिया एवं श्री रवि वाल्मिक आदि उपस्थित रहेंगे साथ ही अजाक्स सचिव वीरेन्द्र सिंह ने आह्वान किया है कि उक्त रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इसे सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे। जय भीम के नारे के साथ। साथ ही सभी सदस्यगण को उपस्थित रहेने की अपील की गई है