*हरियाणा के बाद अब गुजरात, मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई ”The Kashmir Files”*
*शासन प्रशासन में मची होड़ फ्री फ्री की तो सोशल मीडिया पर हो रहे है लेटर तो बयान जारी*
*भोपाल:-संजू बाबा यादव*
फिल्में तो कई अति है कई आ के चले जाती है।
मगर छाप तो एक दो ही छोड़ जाती है।
अपना बॉलीबुड तो, हॉलीवुड को अपना कर क्या क्या गुल खिला रहा है ।
लेकिन असल मुद्दे व हिंदुस्तान की गाथा कौन गा रहा है।
यँहा तो जो गा कर मूंगफली बेच परिवार का पालन कर रहा है।
मगर शर्म आती है उसी के गाने को बेढंग तरीके से परोस कर चन्द लोग पैसा कमा रहे है।
जी हां “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर मध्यप्रदेश शासन-प्रशासन ने एक बड़ा और रोचक फैसला लिया है। हम बता दे कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “The Kashmir Files की चहुँ ओर हो रही है तारीफ क्या नेता तो क्या अभिनेता कर रहे है तारीफ। उक्त फ़िल्म की कहानी लोगों के दिलों को छू गई है। यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई है।
*उक्त फिल्म की सराहना खुद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने की है*
बता दे कि फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है, जिस लिस्ट में सबसे पहले हमारे पीएम के राज्य गुजरात ने टेक्स फ्री किया तो फिर हरियाणा ने इसके बाद अब मध्यप्रदेश भी इस श्रंखला में शामिल हो चुका है। कल रविवार को मध्यप्रदेश सरकार ने उक्त फ़िल्म पर फैसला लेते हुए ऐलान किया कि अब पूरे प्रदेश में “द कश्मीर फाइल्स” टैक्स फ्री रहेगी, मतलब इस पर किसी भी प्रकार का टैक्स राज्य सरकार द्वारा नहीं लगाया जाएगा।
वन्ही आज सोमवारशोसल मीडिया पर खबर आ रही है कि मप्र की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों को परिवार सहित ‘ द कश्मीर फाइल्स ‘देखने के लिए दिया जायेगा अवकाश।
खेर प्रदेश में पुलिस प्रशासन जिला व सम्भाग स्तर पर इसकी अनुमति देगा ये तो होम मिनिस्टर साहब मिश्रा जी ही तय करेंगे वजह जिले लेवल पर पड़ताल करने पर यह बात सामने आ रही है कि पीएम साहब ने तारीफ कर दी तो सीएम साहब ने घोषणा कर दी लेकिन बात जब सोसल मीडिया की करे तो सोसल मीडिया ने सब परोस दिया वन्ही पुलिस डिपार्टमेंट की बात भी लेकिन अभी तलक होम मिनिस्टर मिश्रा जी का इस पर कोई बयान नही आया है
लेकिन खबर लिखे जाने के बाद एक पॉइंट शोसल मीडिया पर यह भी वॉयरल हो रहा है कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मियों को अवकाश दिया जाएगा