*गैंग रैप के तीन आरोपियों के मकान किए ध्वस्त*
*सीएम के एन्टी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही*
*बाबा यादव*
श्योपुर:-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में अपराधियों एवं माफियों के विरूद्ध प्रदेश में चलाये जा रहे एन्टी माफिया अभियान के तहत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा गैंगरैप मामलें में सख्ती दिखाते हुए गैंगरैप के तीनों आरोपियों के मकानों को बुलडोजर से धाराशायी कर दिया गया है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के आदेश पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल एवं तहसीलदार श्री संजय जैन सहित राजस्व एवं पुलिस अमलें तथा नगरपालिका के मदाखलत दस्ते ने आज दोपहर कार्यवाही करते हुए गैंगरैप के तीनों आरोपियों शहवाज पुत्र जाकिर खान निवासी वार्ड 06-07 चूना भट्टी बालापुरा श्योपुर, रियाज पुत्र आजाद खान वार्ड 06-07 शिवपुरी रोड फैशन प्वाइट के पीछे एवं मौहसीन पुत्र सत्तार खान रामतलाई हनुमान मंदिर के सामनें रैंज आफिस के पीछे श्योपुर स्थित शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनें मकानों को तोडने की कार्यवाही की गई। उक्त तीनों आरोपियों के मकान शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये थे। नगरपालिका के संपत्तिकर रजिस्टर एवं समेकित रजिस्टर में यह संपत्तियां दर्ज नही थी। इसके साथ ही मौहसीन पुत्र सत्तार खान के कब्जे की शासकीय भूमि को मुक्त कराते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है तथा अतिक्रमण को खुर्दबुर्द कर दिया गया है। बताया गया है कि गैंगरैप के तीनो आरोपी कृषि उपज मंडी श्योपुर में हम्माली का कार्य करते थे। इनके हम्माली के लाईसेंस भी निरस्त कर दिये गये है।