*NSUI ने पेपर लीक होने, संविदा शिक्षक व पुलिस कांस्टेबल भर्ती में गड़बड़ी को लेकर जलाया CM का पुतला*
*छात्र नेता प्रदीप जाट की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर CM का पुतला दहन किया*
*श्योपुर:-बाबा यादव*
प्रदेश भर में आए दिन मामा की सरकार की छवि धूमिल होती नजर आ रही है। कंही अधिकारी तो कंही इनके शागिर्द आमजन के लिए मुसीबतों का पिटारा बन रहे है तो बयान बाजी भी अपने अपने तजुर्बे पे करने पर उतारू हो चले है इन्ही बयानबाजी व आमजन व छात्रों के साथ हो रही धोखेबाजी जैसी नाराजगी को लेकर आज श्योपुर कलां चम्बल सम्भाग में Nsui छात्र नेताओं व छात्रों ने ज़िलाध्यक्ष प्रदीप जाट के नेतृत्व में मध्यप्रदेश NSUI अध्यक्ष श्री मंजूल त्रिपाठी जी व प्रदेश प्रभारी नितिश गौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देशानुसार व्यापम द्वारा आयोजित संविदा शिक्षक वर्ग 3 का पेपर लीक होने एवं पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में हो रही गड़बड़ी व दिग्विजय सिंह सहित नेताओं पर झूँटे मुक़दमे दर्ज करने के विरोध में जयस्तम्भ चौक पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया ईस दौरान वरिष्ठ नेता राहुल चौहान प्रदेश सचिव गिर्राज चौधरी सेवादल ज़िलाध्यक्ष कमल शर्मा Nsui विधानसभा अध्यक्ष कार्तिक आर्य महाविद्यालय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राजकमल, शशांक,यश, अमित, दीपेन्द्र, कौशल,सोनू,विकाश,आशाराम,रामजीत,आदि युवा मौजूद रहे