Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / *मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई श्योपुर ने स्कूल के समय मे बदलाव को लेकर दिया था कलेक्टर को ज्ञापन* *कलेक्टर के आदेश के बाद आज समय पर खुले व बंद हुए स्कूल लेकिन केंद्रीय विद्यालय ने 7.30 से 1.40 तक खोला स्कूल* *आंगनबाडियों का समय भी बदला*

*मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई श्योपुर ने स्कूल के समय मे बदलाव को लेकर दिया था कलेक्टर को ज्ञापन* *कलेक्टर के आदेश के बाद आज समय पर खुले व बंद हुए स्कूल लेकिन केंद्रीय विद्यालय ने 7.30 से 1.40 तक खोला स्कूल* *आंगनबाडियों का समय भी बदला*

Spread the love

*मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई श्योपुर ने स्कूल के समय मे बदलाव को लेकर दिया था कलेक्टर को ज्ञापन*

*कलेक्टर के आदेश के बाद आज समय पर खुले व बंद हुए स्कूल लेकिन केंद्रीय विद्यालय ने 7.30 से 1.40 तक खोला स्कूल*

*आंगनबाडियों का समय भी बदला*

*श्योपुर:-DNU TIMES*
बढ़ती गर्मी व चिलचिलाती धूप में नन्हे मुन्ने 5 किलो तक के स्कूल बैग कंधों पर लटकाए स्कूल की ओर निकलते है और इस गर्मी में उनके माथे से टपकते पसीने की बूंदों को देख किसका दिल नही पसीजेगा कल जब मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई शिवपुर द्वारा कलेक्टर महोदय को स्कूलों का समय सुबह 7:30 से 12:00 बजे तक करने के लिए तथा जिला परामर्श दात्री समिति की मीटिंग श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा कराए जाने के लिए ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष रतिराम मीणा जिला उपाध्यक्ष पहलवान मीणा जिला सह सचिव सुल्तान मीणा और चंद्र प्रकाश राठौरीया जी तहसील शिवपुर अध्यक्ष श्री लोकेंद्र धाकड़ उपाध्यक्ष दीनदयाल जागा जी कमल सिंह गौतम जी इंतजार खान जी आदि शिक्षकों ने ज्ञापन दिया जिस पर कलेक्टर साहब ने आश्वस्त किया कि अभी मैं टाइम चेंज कर देता हूं और परामर्श दात्री समिति की बैठक करवाने का भी आश्वासन दिया
इस ज्ञापन व बढ़ती गर्मी को देख कलेक्टर साहब ने भी तत्काल फरमान जारी करते हुए स्कूल का समय 7.30 से 12 बजे तक कर दिया लेकिन केंद्रीय विद्यालय श्योपूर ने सिर्फ आधा घण्टा ही कम किया व बच्चों को 7.30 से 1.40 मिनट तक आज स्कूल में बिठाए रखा साथ ही इस तारतम्य में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दौरान वर्तमान में तापमान में वृद्धि होने से छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के दृष्टिगत रखते हुए श्योपुर जिलें में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों का समय प्रातः 07.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत किया गया है। परीक्षाएं निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।
इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्रों के समय में भी बदलाव किया गया है। गर्मी के मौसम में तापमान में हुई वृद्धि के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाडी केन्द्र का संचालन प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा उक्त आश्य के जारी आदेश के अनुसार आंगनबाडी केन्द्र खोलने का समय प्रातः 08 बजे, बच्चों को नाश्ता प्रदाय करने का समय प्रातः 09 बजे, बच्चों को भोजन प्रदाय करने का समय प्रातः 10.30 बजे नियत किया गया है। बच्चों की आंगनबाडी केन्द्र से छुट्टी का समय दोपहर 12 बजे रहेंगा। दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट, अभिलेखों का संधारण एवं अन्य गतिविधियां पूर्ववत रहेंगी

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *