*मप्र शिक्षक संघ जिला इकाई ने पेड़ो पर पक्षियों के लिए लगाए पानी के सकोरे तो किया घर-घर सकोरे लगाने का आह्वान*
*श्योपुर:-*
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शयोपुर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढेगदा ब्लॉक कराल जिला शयोपुर मे पेड़ पर सकोरा लटका कर पक्षियों के पानी पीने के लिए व्यवस्था की गई इस दौरान आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गणेश प्रसाद मंगल जी शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष रतीराम मीणा जी जिला उपाध्यक्ष राज कुमार कंसल जी जिला सह सचिव सुल्तान मीणा जी आवासीय विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भुवनेश लक्ष्कार जी माध्यमिक शिक्षक पंकज मथुरिया जी कौशल किशोर शर्मा जी शिवेंद्र सिंह परमार जी श्रीमती नम्रता गंगवाल मैडम श्रीमती अर्चना पलिया मैडम श्रीमती निलेश सिंगल मैडम श्रीमती सुरुचि दंडोतिया मैडम आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।