डीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर )
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
10-20 सेकंड की जल्दबाजी जेब पर पड़ रही भारी, रेड लाइट उलंघ्घन की होशियारी आज नहीं तो कल जेब पर पड़ेगी अति भारी
कार क्रमांक MP09-CR-3565 ने 20 बार रेड लाइट का किया उलंघ्घन, अब भरने पड़े 10,000 रुपये।
आज दिनांक 8 अप्रैल 2022 सूबेदार सुश्री मोहिनी गोयल व आरक्षक सतीश रघुवंशी द्वारा यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान रेड लाइट उलंघ्घन करने वाली कार MP09-CR-3565 को रोककर पूर्व के लंबित ई-चालानों की जानकारी निकाली गई तो 20 चालान पाए गए। सभी ई-चालानों की समन शुल्क राशि 10,000 रुपये मौके पर जमा करवाई गई ।