डिएनयु टाइम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर )
तेज रफ्तार से भाग रही गाड़ियों पर कसा शिकंजा, एक ही दिन में बनाये 24 चालान
● तेज गति/लापरवाही पूर्वक वाहन चलने वाले 16 वाहनों पर यातायात प्रबंधन पुलिस ने की कार्यवाही
● टीम ने अन्य धाराओं में भी कुल 24 चालान बनाकर वसूली 19,000 रुपये समन शुल्क राशि
आज दिनांक 9 अप्रैल 2022 को “क्यूआरटी-टीम 5” के प्रभारी सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार व टीम ने इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ सुपर कॉरिडोर रोड पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की। यातायात प्रबंधन पुलिस की कार्यवाही के दौरान 16 वाहनों के विरुद्ध अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर व अन्य धाराओं में 24 चालान बनाकर समन शुल्क राशि 19,000 रुपये वसूली गई,
साथ ही यातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी गई। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में इस तरह की आकस्मिक चेकिंग निरंतर की जाएगी एवं तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाले वाहन चालकों पर इंटरसेप्टर व्हीकल के द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।