सेंधवा में निकाले गये रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने वालों के मकानों को पत्थरों में बदलने की कार्यवाही प्रारंभ
…………….
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संभाला मोर्चा, स्पष्ट कर दिया किसी को भी बख्शा नही जायेगा
जितेन्द्र भावसार
वीडियोग्राफी देखकर चल रही है दोषियों पर कार्यवाही
बड़वानी 11 अप्रैल 2022/सेंधवा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव कर, जिले में सद्भावना बिगाड़ने वालों के मकानों को जमीनदोज करने की कार्यवाही सोमवार से प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी एवं अन्य संसाधनों से आरोपियों के पक्के दो मंजिला मकानों को चंद मिनटो में ही पत्थरों में बदल दिया गया। अधिकारी द्वय ने स्पष्ट कर दिया कि वीडियोग्राफी में जो भी आरोपी दिखाई दे रहे है, उन्हे किसी भी सूरत में छोड़ा नही जायेगा। सभी आरोपियों के मकानों को इसी प्रकार ध्वस्त किया जायेगा। सेंधवा में रविवार की शाम को निकाले जा रहे रामनवमी के जुलूस पर जोगवाड़ा रोड़ पर पथराव करने में सम्मिलित समर खांन का दो मंजिला पक्का मकान सोमवार की कार्यवाही के दौरान पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। समर खांन पर 5 आपराधिक प्रकरण पूर्व से ही दर्ज है एवं उनकी माता श्रीमती रूक्कईया बी नगर पालिका में पार्षद है। इसी प्रकार सोमवार की कार्यवाही के दौरान दो महिलाओं के भी पक्के मकान को जमीनदोज कर दिया गया। यह दोनो महिलाएं भी कल हुई पत्थरबाजी में सम्मिलित थी।