*सेंधवा में रामनवमी जुलूस पर पत्थर बरसाने वालों के मकानों को बना दीया पत्थरों का ढेर*
जितेन्द्र भावसार
बड़वानी:-सेंधवा में कल रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने वालों पर जिला प्रशासन ने सोमवार को कड़ी कार्यवाही की है । जोगवाड़ा मार्ग पर जुलूस पर पत्थर बरसाने वालों के घरों को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने स्वयं अपनी देखरेख में बुलडोजर चलवा कर पत्थरों के ढेर में बदल दिया है। जेसीबी के माध्यम से यह कार्यवाही पूरे दिन एवं देर शाम तक सतत जारी रही। इस दौरान 7 आरोपियों के लगभग 2 करोड़ रुपए मूल्य के पक्के मकानों को खंडहर में बदल दिया गया। दोषियों के विरुद्ध 11 एफआईआर दर्ज की गई है
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यवाही के दौरान 7 लोगों को थाने में बैठाया गया है, वही कल मंगलवार से पुनः गिरफ़्तारी की कार्यवाही की जाएगी।
अधिकारी द्वय ने स्पष्ट किया कि सद्भावना बिगड़ने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा । यदि इस कार्य में किसी ने अवरोध उत्पन्न किया तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
अधिकारी द्वय ने सभी नगर वासियों से अनुरोध किया है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें, यदि इस दौरान उन्हें कहीं पर भी गैरकानूनी गतिविधि दिखाई देती है तो उसकी जानकारी तत्काल थाना सेंधवा पर दें।