*इंदौर:-बाबा*
आरटीओ के उडन दस्ते ने एम आर टेन चौराहा पर स्कूल वाहनों की चेंकिग का अभियान सुबर सात बजे से शुरू किया तो इंदौर और सांवेर के स्कूलों की बसे बिना परमिट और फिटनेस के चलते हुए पाई गई। दस्ते ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
एम आर टेन चौराहा पर जब उडन दस्ते की टीम स्कूली वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो सामने से एक पायोनीर कान्वेट की बस आती दिखी जिसके दस्तावेज मांगे तो बिना परमिट और फिटनेस के चलते हुए पाई गई जबकि गाडी का मीटर चेक किया तो बस 1500 किलोमीटर चल चुकी थी। इसके अलावा सांवेर में स्थित विलावांग इन्टरनेशनल स्कूल की बस विंगर भी बिना परमिट और फिटनेस के चलते हुई पाई गई। दस्ते ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इधर इस कार्रवाई में दस्ता प्रभारी के एस बघेल के साथ उप निरीक्षक परिवहन चेतन शिंदे भी शामिल थे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …