Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / शिक्षक और अभिभावक बच्चों की प्रतिभा पहचाने

शिक्षक और अभिभावक बच्चों की प्रतिभा पहचाने

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*

बच्चों की अभिरुचियों को पहचानने का काम अभिभावक और शिक्षक से बेहतर कोई नहीं कर सकता है। ये दोनों बच्चों के सर्वांगीण विकास में महती भूमिका अदा करते हैं। आज बदलते परिवेश और तकनीक के चलते कैरियर के क्षेत्रों में असीमित वृद्धि हुई है। अत: केवल डॉक्टर, इंजीनियर, सिविल सेवा के अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।
यह बात डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने कही। वे इंदौर प्रेस क्लब द्वारा मीडिया के साथियों के मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह ‘काबिलियत को सलाम’ में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे अपने मन से इस धारणा को निकाल दें कि हमारे परिवार से कोई महान या प्रतिभाशाली कलाकार या खिलाड़ी नहीं बना तो हम कैसे बन सकते हैं। इस दिशा में प्रयास करना ही छोड़ देते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। आइंस्टीन को शिक्षकों ने मंदबुद्धि बालक बताया था, लेकिन परिवार ने उसकी रुचियों को पहचाना और बाद में यही आइंस्टीन दुनिया का सबसे बड़ा वैज्ञानिक और सर्वाधिक आईक्यू वाला व्यक्ति बना प्रेस क्लब में आयोजित इस समारोह में मीडियाकर्मियों के कक्षा 5वीं से 12वीं तक के बच्चों का सम्मान किया गया। जिन्होंने वर्ष 2017-18 की वार्षिक परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। 60 बच्चों का सम्मान प्रेस क्लब की ओर से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘अग्निबाण’ के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत ने की। आरंभ में स्वागत भाषण देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है, और ऐसे में चुनौतियां भी बहुत हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत की जरूरत है। तकनीकी दौर में अधिक से अधिक नॉलेज प्राप्त करें, तभी उनके और परिवार के सपने पूरे हो पाएंगे। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के महासचिव नवनीत शुक्ला, सचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक कर्दम ने किया। कार्यकारिणी सदस्य सूरज उपाध्याय,  संजय त्रिपाठी, राहुल वावीकर और सुश्री रजनी खेतान ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन  प्रदीप जोशी ने किया एवं आभार प्रेस क्लब महासचिव  नवनीत शुक्ला ने माना।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *