*इंदौर:-बाबा यादव*
मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग की योजना 200 रुपए मासिक का सरल बिल एवं ‘मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना’ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत 11 जुलाई को ऊर्जा विकास पर्व मनाया जाएगा। इस दिन इंदौर बिजली कपंनी क्षेत्र में डेढ़ लाख के करीब लाभ प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। यह आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन हॉल में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता व पांच विधायक होंगे।
शहर में 15 हजार तथा ग्रामीण क्षेत्र के 15 हजार हितग्राहियों भी प्रमाण पत्र ले सकेंगे। बिजली कंपनी के सीएमडी आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन का समय दोपहर 2 बजे रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ महापौर मालिनी गौड़, विधायक रमेश मैंदोला, महेन्द्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, उषा ठाकुर भी शामिल होंगे। प्रबंध निदेशक के अनुसार कंपनी क्षेत्र के अन्य 14 जिलों में भी 8 से 12 हजार प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। कंपनी क्षेत्र में कल करीब सात सौ से आठ सौ स्थानों पर कार्यक्रम होंगे।
योजना के तहत आने वाले दिनों में भवन कर्मकार मंडल में पंजीकृत मजदूरों को भी लाभ दिया जाएगा। योजना में अभी तक 27.50 लाख लोगों ने पंजीयन कराया है। योजना में कुल 15 लाख गरीब परिवार पंजीकृत हुए हैं, जबकि कैबिनेट में निर्णय लेते समय सरकार ने दावा किया था कि 77 लाख गरीब परिवारों के बिल माफ किए जाएंगे, लेकिन इसके लिए पंजीयन कराने वालों की संख्या 50 फीसदी से भी कम है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …