*इंदौर:-बाबा यादव*
नगर निगम की मेयर इन कौंसिल सदस्य शोभा गर्ग के वार्ड क्रमांक 75 के अंतर्गत आने वाले श्रीराम नगर पालदा में मकान नंबर 105 के समीप 8-10 दिन पहले निगम ने ड्रेनेज लाइन के लिए खुदाई की थी। इसके बाद उसकी सुध नहीं ली, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। आसपास के लोगों ने इस संबंध में जोन पर शिकायत भी की,मगर अनदेखी की गई। इसके बाद वहां किसी प्रकार का काम नहीं किया गया। बारिश होने से गड्ढे में पानी भरा गया, जो दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। गड्ढे से चंद कदम दूरी पर एक्सिस बैंक के साथ उसकी एटीएम भी लगा हुआ है। बैंक व एटीएम पर दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …