*इंदौर:-बाबा यादव*
आरटीओ के देवास नाका स्थित फिटनेस सेंटर पर अवैध वसूली का स्टिंग आॅपरेशन करने के बाद अब ट्रक आंपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आरटीओं पर चढाई कर दी है। एसोसिएशन ने आरटीओ को एक सूचना भेजकर बताया है कि आपकी सहमति से फिटनेस शाखा में खूले आम लूट मचा रखी है। फिटनेस के नाम पर किस काम के लिए कितनी वसूली होती है उसके रेट भी आरटीओ को भेजे गए है।
फिटनेस सेंटर पर पहली बार किसी एसोसिशन के पदाधिकारियों ने ना केवल खुलकर अवैध वसूली का विरोध किया बल्कि वसूली अभियान का स्टिंग करके अधिकारियों को चौका दिया है। दिन भर अवैध वसूली के हंगामें की चर्चा आरटीओ कार्यालय में रही मगर पूरी तरह से वसूली में डूबे आरटीओ के अधिकारी कर्मचारी की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड रहा था। वसूली का स्टिंग विडियों जारी होने के बाद भी जब कोई प्रयास आरटीओ द्वारा नहीं किया गया तो एसोसिएशन ने कुछ और विडियों जारी करते हुए एक सूची जारी की जिसमें फिटनेस शाखा में किस काम के कितने पैसे मांगे जाते है उसका उल्लेख किया गया है।
एसोसिएशन की ओर से जारी सूची में साफ कहा गया है कि आरटीओ साब इस सूची पर जरा गौर करें यह सूची जो सामने आई है उस पर कार्य करने वर्ना लोकायुक्त को शिकायत की जाएगी जिसके प्रमाण भी हमारे पास मौजूद है। सूची में जो राशि वसूली जाती है उसका रेट लिस्ट यह है। कांच फूटा – 300, मडगार्ड नहीं-300, प्रेशर हॉर्न – 300, साइड इंडिकेटर -300,हेड लाइट बंद – 300,ब्रेक बत्ती चालू नहीं -300, चेचिस बढ़ा हुआ -1000 ,वाईफर नहीं – 300, हाइर्लाइट-300,लोडिंग गाड़ी -300, रिमोल्ड टायर -1000, चमकीली पट्टी नहीं होने पर- 300 रुपए की वसूली होती है।
वसूली में आरटीआई,बाबू सहित चौकीदार भी शामिल
फिटनेस शाखा में अवैध वसूली के लिए जो काम किया जाता है उसमें पैसे चौकीदार कमल लेता है ताकि कोई कार्रवाई हो तो अधिकारी उसमें ना फंसे। वैसे उप परिवहन निरीक्षक के एस राठी, एवजी प्रदीप , और बाबू दिनेश शर्मा वसूली का पैसा एकत्र कर अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है, बताते है इस वसूली गई राशि में आरटीओ जितेन्द्रसिंह रघुवंशी और ए आर टी ओ अर्चना मिश्रा तक पहुंचती है।
लोकायुक्त को प्रमाणिक शिकायत करेंगे
आरटीओ में चरम पर पहुंच चुके भ्रष्टाचार की जड़ों से मोटर मालिक ऐसे परेशान हो चुके हेै कि उन्होने लगातार स्टिंग कर बहुत सारे प्रमाण एकत्र किए है और आरटीओ को चेताया है कि यह गौरखधंधे को बंद करे वर्ना लोकायुक्त को मय प्रमाण के शिकायत की जाएगी। इधर मोटर मालिकों से एसोएिशन ने अपील की है कि उनके साथ नियमों के विपरित वसूली की जाती है तो संस्था को सूचित करें ताकि संस्था आपके साथ रह सके। वैसे यह पूरा मामला रिमोल्ड टायर पर 1000-1000 रुपए अवैध तरीके से वसूले जाने के बाद उजागर हुआ है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / आरटीओ के फिटनेस शाखा में होती है हर काम की वसूली लोकायुक्त को भ्रष्टाचार की शिकायत करने की दी धमकी
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …