*इंदौर:-बाबा*
बाणगंगा थाना क्षेत्र के मरीमाता चौराहे के पास लूट की नीयत से इंडिकेश बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास करते दो बदमाशों को पुलिस ने गश्त के दौरान गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक राजस्थान निवासी है, दूसरा चंदन नगर का रहने वाला है। आरोपियों से मशीन तोड़ने के औजार सहित आल्टो कार भी बरामद की गई। आरोपियों ने कार के नंबर को छुपा दिया था। आरोपी काफी शातिर है और वे पुलिस को काफी देर तक गुमराह करते रहे। पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुलिस शहर की अन्य वारदातों के मामले में भी पूछताछ कर रही है।