Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / *आम आदमी पार्टी  ने प्रस्तावित बिजली दर वृद्धि में रोकने एवं बढे हुए बिजली बिलो को वापस लिए जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम इंदौर जिलाधीश को ज्ञापन दिया*

*आम आदमी पार्टी  ने प्रस्तावित बिजली दर वृद्धि में रोकने एवं बढे हुए बिजली बिलो को वापस लिए जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम इंदौर जिलाधीश को ज्ञापन दिया*

Spread the love

*आम आदमी पार्टी  ने प्रस्तावित बिजली दर वृद्धि में रोकने एवं बढे हुए बिजली बिलो को वापस लिए जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम इंदौर जिलाधीश को ज्ञापन दिया*

*इंदौर:-बाबा*
जिला सचिव मनोज यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में पहले से ही उपभोक्ताओं को महंगी बिजली की मार ने सताया है, वहीं सरकार बिजली कंपनी के साथ सांठगांठ करके पहले से ही लोगों को लूट रही है अब जबकि लगभग 15 महीने से लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे वक्त में बिजली के दामों में 70% की बेतहाशा वृद्धि अमानवीय है |
आपको ज्ञात होगा दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बिजली 200 यूनिट तक हर व्यक्ति के लिए मुफ्त दे रही है तथा 400 यूनिट तक आधे दाम हैं, जबकि आप यह भी जानते हैं की बिजली का उत्पादन दिल्ली में नहीं होता बल्कि वहां पर जो बिजली लोगों को प्राप्त कराई जाती है | वह मध्य प्रदेश से खरीद कर दी जाती है फिर भी वहां पर लोगों को बिजली कम दाम में उपलब्ध कराई जा रही है जबकि मध्यप्रदेश में बिजली का उत्पादन भी होता है इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश के अंदर 200 यूनिट बिजली के लगभग 1500 रुपये और 400 यूनिट के लगभग 3200 रुपये वसूले जाते हैं | जैसा कि आप जानते हैं लगभग 15 माह से लोगों की दुकानों से व्यापार से आमदनी ना के बराबर हुई है बल्कि लोगों को नुकसान हुआ है ऐसे में भी बंद दुकानों से बंद व्यापार से बिजली की मोटी रकम वसूली गई व्यवसायिक दर पर, यह सरासर लूट है | ठीक इसी तरह से कृषि कार्य में जो बिजली का उपयोग होता है आपकी सरकार द्वारा एक तो किसानों को कम बिजली दी जा रही है ऊपर से कृषि वाली बिजली भी महंगी कर दी गई है, आम जनता महंगाई , बेरोजगारी और कोरोना इलाज से पहले ही आर्थिक रूप से परेशान हे उसपर संभावित बिजली दर वृद्धि का बोझ उन्हें परेशान करेगा। आम आदमी पार्टी कई वर्षों से महंगी बिजली के विरोध में काम कर रही है बार-बार राज्य शासन से  इस बाबत आग्रह भी किया गया कि लोगों को बिजली कम दाम पर उपलब्ध कराई जाए, गरीब जरूरतमंदों को बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए जैसा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है |
आप ने आम लोगो के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करते हुए बढ़े हुए बिजली के दामों को तत्काल प्रभाव से कम किये जाने तथा प्रदेश के लोगों को महंगी बिजली से राहत देने की मांग की है  अगर बिजली के दाम बढ़ते है तो आम आदमी पार्टी कोरोना काल मे सड़क पर उतर कर जनहित में भारी विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी ।कोविड नियमो का पालन करते हुए ज्ञापन देने वालो में एस पी दुबे,जय प्रकाश गुगरी,हेमंत जोशी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे जैसा कि मीडिया सेल
आम आदमी पार्टी इंदौर ने बताया

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *