डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
5 वर्षीय अबोध बालिका के साथ दुष्कृत्य की घटना पर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही। घटना घटित करने वाला आरोपी घटना के चंद घंटों में किया गिरफ्तार।
एक ओर जहाँ केवल देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से एकजुट होकर जूझ रहे है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो कि इंसानियत का खून कर रहे है, ऐसा ही एक मामला इंदौर के थाना हीरा नगर क्षेत्र में हुआ.
थाना प्रभारी श्री राजीव भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरी नगर में अपनी पड़ोस में रहने वाली 5 वर्षीय अबोध बालिका के साथ दुष्कृत्य की शर्मसार कर देने वाली घटना घटित करने वाले आरोपी भूपेंद्र सिंह पिता गोवर्धन सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ हाल गौरी नगर इंदौर को हीरानगर पुलिस ने घटना घटित करने के चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में पहुंचा दिया है। उक्त आरोपी के द्वारा कल दिनांक 18/08/ 2020 की शाम लगभग 6:00 बजे अपने पड़ोस में रहने वाली 5 वर्षीय अबोध बालिका को उसकी छत पर ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कर उसके साथ दुष्कृत्य किया। घटना की जानकारी बालिका के परिजनों को लगने पर उनके द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना हीरा नगर में दर्ज कराई गई जिस पर थाना हीरा नगर में उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 376 एबी तथा पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई। उक्त आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हीरानगर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर उसकी सघन तलाश की गई व चंद घंटों उपरांत ही उक्त आरोपी को दबोच लिया गया। उक्त आरोपी भूपेंद्र सिंह को आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल कराया गया है।
उक्त कार्यवाही में उनि सुमन तिवारी, सउनि एच एच कुरैशी,आर चेतन एवं आर बृजेश यदुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।