डीएनयु टाइम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर )
स्कूल कॉलेज की बसों पर कार्यवाही, अनियमितताओं के चलते बनाये कुल 132 चालान
दिनांक 8 अप्रैल 2022 को स्कूल/कॉलेज बस की चेकिंग के तहत खजराना यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव के साथ प्रधान आरक्षक 1356 अरविंद द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूल/कॉलेज बसों को चेक किया गया, जिसमे एक्रोपोलिस कॉलेज बसो के 53 चालान का समन शुल्क 26,500 रुपये, एडवांस एकेडमी की बसो के 19 चालान का समन शुल्क 9,500, इन्दोर पब्लिक स्कूल बसो के 8 चालान का समन शुल्क 4,000 रुपये, बॉम्बे पब्लिक स्कूल की बसो के 3 चालान का समन शुल्क 1,500 रुपये के साथ अन्य बसो के कुल 132 चालान बनाकर 66,550 रुपए का समन शुल्क वसूला गया ।