डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, भोपाल)
राजधानी भोपाल के जेके रोड स्थित मारुति सुजुकी सर्विस राजपुर मोटर्स के शोरूम पर प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत शोरुम के संचालक, जीएम सेल्स मैनेजर सहित सभी को जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि शो रूम के औचक निरीक्षण में बिना अनुमति लगभग 80 व्यक्ति काम करते पाए जाने पर यह कार्यवाई की गई है। सभी के खिलाफ Covid-19 के प्रावधानों का उल्लघंन करने पर धारा 188 की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति बन गई।
राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर मारुति सुजुकी के शोरूम को प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों, सीईओ कपिल जैन के समक्ष सील किया गया।
छापे पड़ते ही शोरुम में हड़कंप की स्थिति बन गई जिसके बाद कई कर्मचारी पानी की टंकी के नीचे तो कई छत पर एवं कई लोगों ने अपने को कमरे में बंद कर छिपाने का प्रयास किया। तीन थाना की क्षेत्रों की पुलिस द्वारा सभी को शक्ति से बाहर निकलवा कर कार्रवाई की गई।