*अपनी मांगों को लेकर अजाक्स का पूरे मप्र. प्रदेश में बड़े स्तर पर एक दिवसीय धरने का ऐलान*
मध्य प्रदेश अजाक्स ने पदोन्नति में आरक्षण के समर्थन में रविवार 20 /02/ 2022 मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिलों में एक साथ एक दिवसीय धरने का किया ऐलान
*श्योपुर कलां (चम्बल):-संजय यादव बाबा*
मप्र. अजाक्स ने पदोन्नति में आरक्षण के समर्थन में आने वाले इस रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ एक दिवसीय धरने का किया ऐलान हम बता दे कि माननीय सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता श्री मनोज गोरकेता द्वारा तैयार पदोन्नति में आरक्षण का ड्राफ्ट लागू करने, बेकलॉग के सभी रिक्त पदों की पूर्ति करने व ठेका या कहे आउटसोर्सिंग प्रथा बंद करने आदि को लेकर अजाक पूरे मध्यप्रदेश में देंगा इस रविवार एक दिवसीय धरना उक्त जानकारी को लेकर अजाक्स मप्र. के प्रांतीय अध्यक्ष अजाक्स मप्र शासन एवं अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग के श्री जे.एन. कंसोटिया के आह्वान पर श्री मनोज गोरकेला सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता द्वारा तैयार पदोन्नति में आरक्षण ड्राफ्ट लागू करने, बेकलॉग में रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए पूरे मप्र. के सभी जिलों में इस रविवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में अजाक्स की जिला श्योपुर इकाई ने भी इस रविवार को एकदिवसीय सांकेतिक धरना करने का निर्णय लिया है। इसी के तारतम्य में श्री विपिन सोनकर जी की अध्यक्षता में श्योपुर जिला इकाई ने उक्त धरने को लेकर जिले की तमाम राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों व बीजेपी विधायक श्री सीताराम आदिवासी के साथ ही कांग्रेस के विधायक श्री बाबू जंडेल इत्यादि को पदोन्नति में आरक्षण में अपना पूर्ण बहुमत व इसमे अपना समर्थन करने का आव्हान करने के साथ ही उन्हें प्रतिवेदन दे कर बताया के माननीय सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गोरकेला के ड्राफ्ट को लागू करवाने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रतिवेदन के द्वारा संज्ञान में लाने की अपील की। इस मौके पर मप्र. आजाक्स श्योपुर जिला अध्यक्ष ने जिले के सभी अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारी, कर्मचारियों से यह आव्हान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो कर अपनी मांगों को सरकार तक पंहुचाने में अपना सहयोग प्रदान करे व हमारी मांगो को त्वरित लागू किये जाने को लेकर इस एक दिवसीय धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए व अपने सहपाठियों को भी इस कार्य मे उपस्थित होने का आग्रह कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे