Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / *_इंदौर शहर के सभी मार्केट रात 10:00 बजे तक खोले जाएं….अन्यथा जल्द ही इसके विरोध में शासन प्रशासन को जगाने हेतु कांग्रेस चलायगी हस्ताक्षर अभियान…._*

*_इंदौर शहर के सभी मार्केट रात 10:00 बजे तक खोले जाएं….अन्यथा जल्द ही इसके विरोध में शासन प्रशासन को जगाने हेतु कांग्रेस चलायगी हस्ताक्षर अभियान…._*

Spread the love

*_इंदौर शहर के सभी मार्केट रात 10:00 बजे तक खोले जाएं….अन्यथा जल्द ही इसके विरोध में शासन प्रशासन को जगाने हेतु कांग्रेस चलायगी हस्ताक्षर अभियान…._*

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सन्नी राजपाल एवं शहर उपाध्यक्ष गिरीश चितले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इंदौर शहर के सभी मार्केट रात 10:00 बजे तक खोले जाएं,अन्यथा कांग्रेस जल्द ही इसके विरोध में शासन-प्रशासन को जगाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। सन्नी राजपाल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण करीब 2 महीने से शहर में लाॅकडाऊन लगा हुआ था,जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है हजारों लोगों का रोजगार छिन गया है कितने ही परिवार में कमाने वालों की मृत्यु हो चुकी है लोग लोन नहीं भर पा रहे हैं स्कूल की ऑनलाइन क्लासेस चालू हो गई है स्कूल वालों ने फीस भरने के लिए प्रेशर बनाना शुरू कर दिया है उधर अब विद्युत मंडल विभाग ने बिल भरने के लिए लोगों को डराना धमकाना शुरू कर दिया है और ऊपर से प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है 6:00 बजे के तुगलकी निर्णय के कारण आज भी कई गरीब लोग नौकरी पर नही जा पा रहे है क्योंकि व्यापारी उनसे कहता है अभी जरूरत नही है।
सन्नी राजपाल ने कहा की जब हमारे इंदौर में पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत के नीचे आ चुका है करीब 900 कैस आने पर हमने शहर मे लाॅकडाऊन लगाया था,तो क्या 100 के अंदर कैस आने के बाद भी हम पूरा लाॅकडाऊन क्यों नही हटा रहे है ? प्रशासन ने तुगलकी आदेश जारी कर 6:00 बजे तक के लिए ही क्यों मार्केट खोलने का आदेश दिया है ? कई तरह के व्यापार जो शाम को 6:00 बजे के बाद ही चलते हैं और नौकरी करने वाला व्यक्ति भी शाम को ही अपनी जरूरत का सामान खरीदने निकलता है ऐसे में प्रशासन को अपने इस तुगलकी निर्णय पर विचार करना चाहिए ? वन्ही राजपाल कहा कि इसके पहले लॉकडाउन मैं भी प्रशासन ने इसी तरह मनमानी की थी,जिसका विरोध कई व्यापारिक संगठनों ने और कांग्रेस ने भी किया था। सन्नी राजपाल ने कहा कि प्रशासन ने पूरे लाॅकडाऊन मे भाजपा नेताओं की कठपुतली बनकर काम किया है पर अब जनता का सब्र का बांध टूट गया है जल्द ही शासन-प्रशासन इस पर निर्णय ले,अन्यथा कांग्रेस इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।
*जैसा कि सन्नी राजपाल ने बताया*
प्रवक्ता(इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *