Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / बड़वानी-Badwani / *प्रदेश में आनंद क्लबो ने सेवा के बेहतर कार्य किये है — उषा ठाकुर मंत्री ।।……* *बडवानी:-जितेन्द्र भावसार

*प्रदेश में आनंद क्लबो ने सेवा के बेहतर कार्य किये है — उषा ठाकुर मंत्री ।।……* *बडवानी:-जितेन्द्र भावसार

Spread the love

*प्रदेश में आनंद क्लबो ने सेवा के बेहतर कार्य किये है — उषा ठाकुर मंत्री ।।……*

*बडवानी:-जितेन्द्र भावसार*

राज्य आनन्द संस्थान भोपाल द्वारा 25 मई को आयोजित गूगल मीट मीटिंग में मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश अर्गल ने इंदौर व उज्जैन जिलों के आनन्दम सहयोगी व आनन्द क्लब के संयोजक से जिलो में कोरोना काल मे आनन्दक व आनन्द क्लब के सदस्यों के सामाजिक कार्यो की समीक्षा की । समीक्षा में माननीय मंत्री महोदया को  बड़वानी के जिला मास्टर ट्रेनर अनिल जोशी ने जानकारी देते हुवे बताया कि  जिले में 912 आनन्दक पंजीकृत है तथा 19 आनंद क्लब पंजीकृत है जो विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से कोरोना काल मे व इससे पूर्व भी सेवा गतिविधियों में सलग्न है। बड़वानी के *लायंस क्लब* के द्वारा विगत नवंबर माह से दीनदयाल रसोई केंद्र का संचालन नगर पालिका के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों एवं उनके परिजनों तथा बेसहारा बुजुर्गों ,गरीबों के लिए प्रतिदिन 300 से 400 लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है । कोरोना काल में यही संख्या 400 से 500 हो गई है। अभी तक 86000 लोगों को भोजन वितरण किया गया है ।इसके अतिरिक्त कोरोना काल के पहले *लायंस आनंद क्लब* के द्वारा 324 जोड़ी नेत्रदान करवा चुके हैं ।तथा 5000 मास्क व  2000 सैनिटाइजर का वितरण भी जागरूकता अभियान में किया गया ह । लायंस आनंद क्लब के संयोजक राम जाट ने बताया कि प्रतिवर्ष ठंड के समय हैप्पी विंटर कीट वितरण मुहिम के अंतर्गत 500 से अधिक कंबल व स्वेटर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों व ग्रामीण बच्चों और बुजुर्गों को वितरण किए गए । प्रतिवर्ष दिवाली पर हैप्पी दिवाली किट आदिवासी अंचल के गरीब बच्चों को वितरण किए गए हैं। 90 कुपोषित बच्चों को आंखों की निशुल्क जांच एवम निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई है । यातायात जागरूकता अभियान में पुलिस विभाग के सहयोग से वाहनों के यलो कार्ड बनाए गए हैं । *आशादीप आनंद  क्लब बड़वानी* ,जो आशा ग्राम में संचालित है के सचिन दुबे व साथियो द्वारा जिले के सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर आशा ग्राम में 200 मरीजो व परिजनों के लिए  अपनी महती भूमिका का निर्वाह किया है। क्लब सदस्यों द्वारा मरीजों को योग प्राणायाम कराया गया एवं भोजन और पेयजल की व्यवस्था की गई आशा ग्राम परिसर में पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई  तथा *जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा* की प्रेरणा से मरीजों के स्वस्थ होने पर घर जाते वक्त पौधा भेटकर वृक्षारोपण के माध्यम से ऑक्सीजन संवर्धन का संदेश दिया गया ।बड़वानी जिले के कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की पहल पर सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित दिव्यांग बालक को सीपी चेयर प्रदान की गई जिससे बच्चा चलने लगा। नर्सिंग डे पर हस्त निर्मित उत्पाद दरी  एवं आसन नर्सिंग स्टाफ कोविड-19 सेंटर में भेंट किए गए । अनिल जोशी ने बताया कि – *अभिजीत आनंद क्लब बड़वानी* के अजीत जैन मित्र मंडल के द्वारा रोटरी स्कूल में प्रतिदिन भोजन बनवा कर विभिन्न अस्पतालों में एवं गरीबों को 700 से 1000 तक भोजन पैकेट वितरित किए गए । साथ ही *अजीत जैन मित्र मंडल* के द्वारा जिला प्रशासन व नगर पालिका बड़वानी के सहयोग से कोरोना काल में 100 के लगभग लावारिस शवों तथा कोरोनावायरस से मृत व्यक्तियों का स्वयं अंतिम संस्कार कराया गया एवं उनकी अस्थियों का विसर्जन नर्मदा नदी में किया गया । बड़वानी के आनंदम सहयोगी डॉ रामसहाय यादव ने भी जानकारी देते हुए कहा कि *साकार नवशक्ति सेवा संस्थान बड़वानी* के रवि सुलेखे , सुनीता शुक्ला ,निशा गुप्ता और  साथियों के द्वारा मुख्य रूप से ब्लड डोनेशन का कार्य किया गया। कोरोना काल में 70 यूनिट रक्तदान तथा 6 प्लाज्मा डोनेशन इनके द्वारा किया गया । तथा संस्था के डॉक्टर सदस्यों द्वारा ऑनलाइन निशुल्क परामर्श दिया गया। 15 00 मास्क का वितरण एवं 400 किलोग्राम सब्जी वितरण एवं महिला हॉस्पिटल में भोजन वितरण 15 दिनों तक किया गया।  *समर्पण सेवा समूह अंजड़*  के  पीयूष जैन, जोएब आदिल,पंकज चौहान ,सतीश  व साथियो द्वारा नेत्रदान एवं जरूरतमंद मरीजों को इलाज हेतु नगद राशि प्रदान की गई। 04 रोगियों हेतु प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया। 2000 मास्क  वितरण एवं दवाई तथा काडा वितरण किया गया । फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों को 100 कंबल वितरण किए गए ।  चार देहदान *इंदौर के मुस्कान ग्रुप* के माध्यम से मेडिकल कॉलेज इंदौर को दान किए गए।। *हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट बड़वानी* के महेश जोशी,धर्मेंद्र चौहान,धीरज अग्रवाल व  सदस्यों द्वारा 50 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन बड़वानी को भेंट किए गए तथा कोरोना काल में प्रतिदिन ट्रस्ट के वाहन द्वारा पीथमपुर ऑक्सीजन प्लांट से 50 सिलेंडर प्रतिदिन भरवा कर मंदिर परिसर से बड़वानी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनों को  ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए ।। *संगीता लोहमित्र मंडल आनंद क्लब बड़वानी* की संगीता लोह, संगीता जोशी,श्रीमती पिपरकर व साथियो द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर प्लाज्मा एवम रेमडेशिविर इंजेक्शन के लिए नगद राशि गरीब महिलाओ को  उपलब्ध कराई गई । गरीब महिलाओं को दवाई वह निशुल्क भोजन प्रदान किया गया ।होम कोरन्टीन   लोगों को घर-घर भोजन पहुंचाया गया ।एवं गरीब बस्ती में जाकर जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है उनको अपने फोन के माध्यम से वेक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया ।।समीक्षा बैठक के अंत में *संस्कृति मंत्री माननीय उषा ठाकुर जी ने संबोधित करते हुए सभी आनंद क्लबों एवं आनंदको की सराहना की* तथा कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों ने भी समाज के गरीब एवं वंचित तबके की मदद की है वे सब धन्यवाद के पात्र हैं। *कोरोना काल में तीन तरह की मदद बहुत जरूरी है तन से सेवा का कार्य ,मन से ईश्वर की भक्ति एवं धन से गरीबों के लिए दान यही पुण्य का कार्य है।* प्रदेश सरकार ने राज्य आनंद संस्थान के माध्यम से बिना खर्च के मोटिवेशन के माध्यम से आनन्दको  एवं आनंद क्लबों का गठन करके सेवा को अपना मुख्य ध्येय बनाया है ।।प्रदेश के हर जिले में सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा जो सेवा के कार्य किए गए हैं उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं । राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश अर्गल के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं आव्हान किया गया कि इसी प्रकार से आपदा के अवसर पर कोरोना काल हो या कोई भी त्रासदी हो आनंद क्लब और आनंदको के द्वारा सेवा के कार्य को निरंतर जारी रखना है तथा गरीब व वंचित लोगो की हर हाल में मदद करना है। इंदौर व उज्जैन संभाग के सभी जिलों के उपस्थित जिला मास्टर ट्रेनर , आनन्दको व आनंद क्लब के संयोजको के धन्यवाद के साथ मीटिंग को समाप्त  किया गया ।।।।।।।।।।। अनिल जोशी जिला मास्टर ट्रेनर राज्य आनन्द संस्थान

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *